जयंत चौधरी- कौशल भारत कार्यक्रम से 2.24 करोड़ लाभान्वित: उदयपुर में फर्नीचर उद्योग में कौशल विकास के लिए सेंटर शुरू, चौधरी-हमे 8,800 करोड़ की मंजूरी दी – Udaipur News

5
जयंत चौधरी- कौशल भारत कार्यक्रम से 2.24 करोड़ लाभान्वित:  उदयपुर में फर्नीचर उद्योग में कौशल विकास के लिए सेंटर शुरू, चौधरी-हमे 8,800 करोड़ की मंजूरी दी – Udaipur News

जयंत चौधरी- कौशल भारत कार्यक्रम से 2.24 करोड़ लाभान्वित: उदयपुर में फर्नीचर उद्योग में कौशल विकास के लिए सेंटर शुरू, चौधरी-हमे 8,800 करोड़ की मंजूरी दी – Udaipur News

उदयपुर में फर्नीचर उद्योग में कौशल विकास के लिए सेंटर का शुभारंभ करते केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय राज्यमंत्री जयंत चौधरी।

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ( स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्रीय क्षेत्र योजना कौशल भारत कार्यक्रम (एसआईपी) को 2022-23 से 2025-26 तक 8,800 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2026 तक जारी रखने और पुनर्गठन को

.

यह बात उन्होंने शनिवार को उदयपुर के सापेटिया में उदयपुर आईईवीओ एक्स एफएफएससी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीईओ) का शुभारम्भ के दौरान मीडिया से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति देश भर में मांग-आधारित, प्रौद्योगिकी-सक्षम और उद्योग-संबंधी प्रशिक्षण को एकीकृत करके कुशल, भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे उद्देश्य संरचित कौशल विकास, कार्यस्थल पर प्रशिक्षण और समुदाय-आधारित शिक्षा प्रदान करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हाशिए पर रहने वाले समुदायों सहित शहरी और ग्रामीण दोनों आबादी को उच्च गुणवत्ता वाली व्यावसायिक शिक्षा तक पहुंच प्राप्त हो सके।

चौधरी ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की तीन प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत अब तक 2.24 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। चौधरी ने कहा कि स्किल इंडिया प्रोग्राम के तीन मुख्य स्तंभ है इसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (पीएम-एनएपीएस) और जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) योजना है।

इससे पहले उन्होंने उदयपुर आईईवीओ एक्स एफएफएससी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीईओ) का शुभारम्भ किया।उदघाटन समारोह में जयंत चौधरी ने उद्योग की भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया और इस तरह के केन्द्रों को भारत की कार्यबल व्यवस्था में बदलाव लाने का महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट में खुद निर्माण कर ट्रेनिंग का सेटअप यहां स्थापित किया है। नई-नई डिजाईन को यहां इंडस्ट्रीज के बीच रहकर सीखेंगे और काम करेंगे इससे बड़ा कोई अवसर नहीं होगा।

उदयपुर में सेंटर से रवाना होते केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी

फर्नीचर और फिटिंग्स स्किल काउंसिल ने इराज इवोल्यूशन डिजाइन और प्रमुख उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर उदयपुर में इस सेंटर की शुरूआत की है। काउंसिल का मानना है कि इससे फर्नीचर, इंटीरियर और सम्बद्ध क्षेत्रों में कौशल अन्तर को पाटने और प्रत्यक्ष उद्योग प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करते की दिशा में उदयपुर के लिए यह सेंटर बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा।

एफएफएससी के सीईओ राहुल मेहता ने इस पहल को वन नेशन-वन इंडस्ट्री मिशन से जोडा, जिससे पूरे भारत में मानककृत, विस्तृत और प्रभावी कौशल विकास प्रयासों को बढावा मिल सके।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News