जम्मू-कश्मीर हादसे में बिहार का जवान शहीद: 700 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी; सुजीत ने पिता से कहा था-अभी रिटायरमेंट नहीं लूंगा – Begusarai News h3>
जम्मू-कश्मीर के रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना की एक गाड़ी 700 फीट गहरे खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई। मृतकों में बेगूसराय के रहने वाले जवान सुजीत कुमार भी शहीद हुए हैं। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सि
.
शहीद जवान के पिता झपस का कहना है कि शनिवार को बेटे ने फोन पर बात की थी। सुजीत 3 महीने बाद अपने घर आने वाले थे, लेकिन इससे पहले उसकी मौत की खबर पहुंच गई।
पिता ने बताया-
बेटा 20 दिन पहले ही गया था। शनिवार को फोन पर मैंने उससे कहा था रिटायरमेंट ले लो, लेकिन सुजीत ने कहा- मैं सेना में हूं और अपनी ड्यूटी पूरा करूंगा। वो 3 महीने बाद फिर से घर आने वाले थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सेना का वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। रविवार सुबह साढ़े 11 बजे रामबन NH-144 के एक तीखा मोड़ आया।
इस वजह से सामने से आ रही गाड़ी नहीं दिखी। जिसके कारण ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी खाई में गिर गई। सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
हादसे-रेस्क्यू ऑपरेशन की फोटो…
हादसे में आर्मी की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
आर्मी के जवानों का सामान और जरूरी डॉक्यूमेंट्स।
रस्सी की मदद से रेस्क्यू टीम नीचे खाई में पहुंची।
सेना, पुलिस और SDRF की टीमें खाई में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
बेटे की मौत के बाद मां बोलने की स्थिति में नहीं
हादसे के बाद रविवार दोपहर करीब 12 बजे सेना की तरफ से परिजन को फोन आया। कहा- सुजीत का एक्सीडेंट हो गया है। ये सूचना मिलने के बाद परिवार वाले टेंशन में आ गए। कुछ ही देर में दूसरी बार सेना की ओर से कॉल आया। बताया गया कि सुजीत अब नहीं रहे।
इतना सुनकर घर में मातम का माहौल बन गया। सुजीत की मां शांति देवी बेटे की मौत के बाद कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
बेटे की मौत के बाद बेसुध हुई मां।
2001 में सेना में हुई थी ज्वॉइनिंग
सुजीत जेसीओ के पद पर पठानकोट में कार्यरत थे। 2001 में सेना में ज्वॉइनिंग हुई थी। चार भाइयों में सुजीत दूसरे नंबर थे। पत्नी सिंधु देवी अपने 2 जुड़वा बच्चे 14 वर्षीय सोनम और किंशु को लेकर बेगूसराय में रहती है।
बच्चे बेगूसराय में ही पढ़ाई करते हैं। बड़ी बेटी 16 वर्षीय संध्या पटना में रहकर एनडीए की तैयारी कर रही है। इन्हें परिवार वालों ने अभी सुजीत की मौत की सूचना नहीं दी है।
मंगलवार को बेगूसराय पहुंचेगा पार्थिव शरीर
जवान के चचेरे भाई रणजीत ने कहा, ‘हमलोगों को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच सेना के हेड क्वार्टर से फोन आया और सड़क हादसे में सुजीत के घायल होने की जानकारी दी गई। कुछ ही देर बाद सेना की ओर से फिर फोन आया। कहा गया कि सुजीत अब नहीं रहे। उनके साथ 2 और जवानों की मौत हुई है।
हमने सेना से पूछा कि क्या हमें वहां आना पड़ेगा। जवाब में सेना की तरफ से कहा गया हम खुद ही पार्थिव शरीर लेकर पहुंचेंगे। मंगलवार को सेना पार्थिक शरीर लेकर बेगूसराय पहुंच जाएगी।’
घर में मातम का माहौल।
घर बनवा रहे थे सुजीत
दोस्त राहुल ने कहा, ‘सुजीत परिवार के सबसे सरल स्वभाव के सदस्य थे। वे अभी नया मकान बनवा रहे थे। कह कर गए थे कि जब वापस आऊंगा तो घर के निर्माण कार्य को पूरा करवाऊंगा। होली में छुट्टी पर घर आएं थे। 20 दिन पहले ही वे ड्यूटी पर गए थे।’
————–
ये भी पढ़ें…
जब पुलवामा में 40 जवान मारे गए, पति वहीं थे:हम फोन लगा रहे थे; वो उठा नहीं रहे थे, चाहते हैं वैसा वेलेंटाइन डे कभी न आए
साल 2019…तारीख 14 फरवरी। जब पूरा देश वेलेंटाइन डे मना रहा था, तभी जम्मू–कश्मीर के पुलवामा में जैश–ए–मोहम्मद के एक आतंकी ने CRPF के काफिले पर हमला किया था। 40 जवान शहीद हो गए। मेरे पति भी उस वक्त पुलवामा में ही पोस्टेड थे। टीवी पर जब ये खबर आई तो रूह कांप उठी। मैं पति को फोन लगाने लगी। बार–बार कॉल किया, लेकिन उनका फोन स्वीच ऑफ था। पूरी खबर पढ़िए