जब Vajpayee के लिए Dilip Kumar ने पाक PM की लगाई थी क्लास, सीखाया था ‘शराफत’ का पाठ

261
जब Vajpayee के लिए Dilip Kumar ने पाक PM की लगाई थी क्लास, सीखाया था ‘शराफत’ का पाठ


जब Vajpayee के लिए Dilip Kumar ने पाक PM की लगाई थी क्लास, सीखाया था ‘शराफत’ का पाठ

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के आपसी रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. दोनों एक-दूसरे के इतने करीब थे कि अटल बिहारी वाजपेयी के लिए दिलीप कुमार ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को डांटते हुए ‘शराफत’ से रहने की सलाह दे दी थी. दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. अटल बिहारी वाजपेयी ने पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों की दोस्ती की इस कहानी को आज हम आपको बताएंगे.

‘नाइदर अ हॉक नॉर अ डव’ लिखा है पूरा किस्सा

इस वाकये को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब ‘नाइदर अ हॉक नॉर अ डव’ में लिखा गया है. किताब में कुछ ऐसा लिखा है, ‘एक बार जब जंग को खत्म करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को फोन किया था और उनकी बात एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से करवाई थी. नवाज (Nawaz Sharif) दिलीप कुमार की आवाज सुनकर चौंक गए थे.’ नवाज शरीफ दिलीप कुमार की एक्टिंक को पसंद करते थे और खुद को उनका फैन भी बताते रहे हैं.

दिलीप कुमार ने लगाई थी नवाज शरीफ की क्लास

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के रिश्ते काफी अच्छे थे और ऐसा कई मौकों पर अक्सर सामने भी आता रहा था. पाकिस्तान की करगिल घुसपैठ के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब अटल बिहारी वाजपेयी के लिए दिलीप कुमार ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) तक को डांट लगा दी थी. दिलीप ने शरीफ को ‘शराफत’ से रहने की सलाह भी दे दी थी. दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से कहा था, ‘मियां साहब हम आपकी तरफ से ऐसी उम्मीद नहीं करते थे, क्योंकि आपने हमेशा कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच शांति चाहते हैं.’ 

अजल के कहने पर की थी बात

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के कहने पर नवाज शरीफ से बात की और कहा, ‘मैं एक भारतीय मुसलमान के तौर पर आपको बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति में भारतीय मुस्लिम बहुत असुरक्षित हो जाते हैं और उन्हें अपने घरों से भी बाहर निकलना मुश्किल लगता है. इसलिए हालात को काबू रखने के लिए कुछ कीजिए.’

ये भी पढ़ें: Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार के जाने से गम में डूबा बॉलीवुड, Amitabh से लेकर Akshay ने जताया दुख

Dilip Kumar Passes Away: कभी बनना चाहते थे फुटबॉल प्लेयर, बन गए अभिनय सम्राट

दरअसल, ये पूरा मामला समझने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की लाहौर यात्रा और 1999 के लाहौर घोषणा पत्र का जिक्र करना जरूरी है. इस घोषणा पत्र के साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि अब दोनों देशों के रिश्ते दोस्ताना हो सकते हैं. इस समझौते में दोनों देशों ने शिमला समझौते को लागू करने के प्रति प्रतिबद्धता भी जाहिर की थी. हालांकि, ये दोस्ती ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और अटल बिहारी के भरात लौटने के कुछ दिन बाद ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई. 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद यूसुफ खान से कैसे बने Dilip Kumar? ये है पूरी कहानी

दिग्गज अभिनेता Dilip Kumar का निधन, बॉलीवुड में मातम





Source link