जब सैफ अली खान का नाइट क्लब में हुआ था झगड़ा, फीमेल फैन के बॉयफ्रेंड ने की थी पिटाई h3>
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्म की गिनती इंडस्ट्री के उन सिलेब्रिटीज में होती है, जो पर्दे से इतर पर्सनल लाइफ में भी बेहद सौम्य और संजीदा माने जाते हैं। लेकिन सैफ की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा ऐसा है, जिसे जानकर तब भी सभी को हैरत हुई थी और आज भी होती है। साल 1994 में मुंबई एक नाइट क्लब में सैफ अली खान का झगड़ा (Saif Ali Khan Fight) हुआ था। वह अपनी फीमेल फैन के बॉयफ्रेंड से उलझ पड़े थे। यही नहीं, मामला हाथापाई का था और बताया जाता है कि दो लड़कों ने सैफ अली खान को घूसा भी मारा था।
‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का हुआ था प्रीमियर
यह वाकया सैफ अली खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (Mai Khiladi Tu Anari ) के प्रीमियर के ठीक बाद का है। इस बारे में सैफ ने खुद एक इंटरव्यू में भी बात की थी। सैफ ने स्वीकार किया था कि नाइट क्लब में उनका झगड़ा जरूर हुआ था, लेकिन वह मामले को तूल नहीं देना चाहते थे इसलिए कभी इस बारे में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की थी।
‘उसने मेरे माथे पर घूसा मारा’
जब इंटरव्यू में सैफ से इस बारे में पूछा गया तो सैफ ने कहा था, ‘बात सच है, लेकिन वो मैं था जिसे उस लड़के ने माथे पर घूसा मारा था।’ ‘लहरें टीवी’ को टीवी इंटरव्यू में सैफ ने कहा, ‘यह वाकया बिल्कुल सच है, लेकिन जो बातें सामने आईं वह आधा सच है। झगड़ा हुआ था। मैं अपने दोस्तों के साथ नाइट क्लब गया था। यह ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के प्रीमियर के बाद की बात है।’
वहां दो लड़कियां और उनके बॉयफ्रेंड्स थे
सैफ ने आगे बताया, ‘वहां दो लड़कियां थीं, जो हमारे साथ डांस करना चाहती थीं। ये होते रहा काफी देर के लिए। कुछ देर के बाद मैंने बोला कि हम लोगों को छोड़ दो प्लीज। उनका जो बॉयफ्रेंड था, वो भी साथ में था। तो मैंने उनको बोला कि जरा संभाल लो हमें किसी से बात नहीं करनी इस वक्त। उनको यह अच्छा नहीं लगा। उसने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास मिलियन-डॉलर का चेहरा है और अब मैं इसे खराब करने जा रहा हूं। और इसके बाद उसने मेरे माथे पर घूसा मारा था।’
‘ममता कुलकर्णी हमारे साथ नहीं थीं’
सैफ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि उस वक्त ममता कुलकर्णी भी उनके साथ थीं, जबकि ऐसा नहीं था। सैफ कहते हैं, ‘ममता कुलकर्णी हमारे साथ नहीं थीं। मैंने तब पुलिस में शिकायत नहीं की थी, क्योंकि मैं इस मामले को पब्लिसिटी नहीं देना चाहता था। लेकिन यदि लोग यह लिख रहे हैं कि मैंने झगड़ा शुरू किया तो निश्चित तौर पर सच बताना होगा।’ सैफ अली खान ने इसी इंटरव्यू में अमृता सिंह से भी माफी मांगी है।
‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का हुआ था प्रीमियर
यह वाकया सैफ अली खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (Mai Khiladi Tu Anari ) के प्रीमियर के ठीक बाद का है। इस बारे में सैफ ने खुद एक इंटरव्यू में भी बात की थी। सैफ ने स्वीकार किया था कि नाइट क्लब में उनका झगड़ा जरूर हुआ था, लेकिन वह मामले को तूल नहीं देना चाहते थे इसलिए कभी इस बारे में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की थी।
‘उसने मेरे माथे पर घूसा मारा’
जब इंटरव्यू में सैफ से इस बारे में पूछा गया तो सैफ ने कहा था, ‘बात सच है, लेकिन वो मैं था जिसे उस लड़के ने माथे पर घूसा मारा था।’ ‘लहरें टीवी’ को टीवी इंटरव्यू में सैफ ने कहा, ‘यह वाकया बिल्कुल सच है, लेकिन जो बातें सामने आईं वह आधा सच है। झगड़ा हुआ था। मैं अपने दोस्तों के साथ नाइट क्लब गया था। यह ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के प्रीमियर के बाद की बात है।’
वहां दो लड़कियां और उनके बॉयफ्रेंड्स थे
सैफ ने आगे बताया, ‘वहां दो लड़कियां थीं, जो हमारे साथ डांस करना चाहती थीं। ये होते रहा काफी देर के लिए। कुछ देर के बाद मैंने बोला कि हम लोगों को छोड़ दो प्लीज। उनका जो बॉयफ्रेंड था, वो भी साथ में था। तो मैंने उनको बोला कि जरा संभाल लो हमें किसी से बात नहीं करनी इस वक्त। उनको यह अच्छा नहीं लगा। उसने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास मिलियन-डॉलर का चेहरा है और अब मैं इसे खराब करने जा रहा हूं। और इसके बाद उसने मेरे माथे पर घूसा मारा था।’
‘ममता कुलकर्णी हमारे साथ नहीं थीं’
सैफ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि उस वक्त ममता कुलकर्णी भी उनके साथ थीं, जबकि ऐसा नहीं था। सैफ कहते हैं, ‘ममता कुलकर्णी हमारे साथ नहीं थीं। मैंने तब पुलिस में शिकायत नहीं की थी, क्योंकि मैं इस मामले को पब्लिसिटी नहीं देना चाहता था। लेकिन यदि लोग यह लिख रहे हैं कि मैंने झगड़ा शुरू किया तो निश्चित तौर पर सच बताना होगा।’ सैफ अली खान ने इसी इंटरव्यू में अमृता सिंह से भी माफी मांगी है।