जबलपुर में बढ़ रहा अपराध, बदमाशों ने कार फूंकी, तस्करी में लिप्त लक्जरी कार पकड़ाई

6
जबलपुर में बढ़ रहा अपराध, बदमाशों ने कार फूंकी, तस्करी में लिप्त लक्जरी कार पकड़ाई

जबलपुर में बढ़ रहा अपराध, बदमाशों ने कार फूंकी, तस्करी में लिप्त लक्जरी कार पकड़ाई

जबलपुरः मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक नगरी जबलपुर में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी शिकायत करने पर वाहन फूंक रहे है। वहीं, लक्जरी गाड़ियों का अवैध शराब बिक्री में उपयोग लाया जा रहा है। इसके साथ ही जबलपुर जीआरपी ने ट्रेन में अवैध चांदी की बिक्री करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है।

जीआरपी पुलिस स्टेशन और प्लेटफार्म पर त्यौहारी सीजन के चलते ट्रेनों में अपराध की रोकथाम व सघन चेकिंग चलाने का अभियान छेड़े हुए है। इसी कड़ी में जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली की मदन महल रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति श्रीधाम एक्सप्रेस में अवैध चांदी को लेकर चल रहा है।

3 लाख रुपए की चांदी की बरामद
तस्करी की सूचना पर जीआरपी ने मौके पर जाकर जब चेकिंग की तो उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला। संदिग्ध व्यक्ति ब्राउन कलर का बैग लिए हुए जबलपुर स्टेशन की और आ रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी गोटेगांव का रहने वाला बताया। बैग के बारे में जीआरपी ने जब उससे पूछा तो वो पुलिस को गुमराह करने लगा। बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग में लगभग 4 किलो चांदी मिली। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है।

अवैध चांदी को कब्जे में लिया
अवैध चांदी रखने व परिवहन करने के संबंध में आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। चांदी की खरीद का आरोपी ने कोई बिल, रसीद व दस्तावेज पेश नहीं किया। जीआरपी ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए धारा 102 जा फौ के तहत चांदी जप्त की और आरोपी को रेलवे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

ट्रेन सामान चुराने वाला भिखारी पकड़ाया


ट्रेनों में लोगो से भीख मांगकर सामान चुराने वाले एक आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है की आरोपी शंकर जयसवाल पर ट्रेनों में चोरी करने के कई अपराध जबलपुर और इटारसी रेलवे पुलिस थाने में दर्ज है। पुलिस ने इस आरोपी को पिछले तीन सालो से तलाश कर रही थी। पुलिस ने इस आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

लक्जरी कार में शराब की तस्करी


गढा, संजीवनी नगर और क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन लग्जरी गाड़ियों में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपी बेलखेड़ा का रहने वाला है जो पूर्व से ही अवैध शराब तस्करी में लिप्त रहा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी एच आर पांडे ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि, संजीवनी नगर थाना अंतर्गत स्थित एक कॉलोनी में दो लग्जरी गाड़ियों में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।

80 पेटी अवैध शराब पकड़ाई


मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब दबिश दी, तो आरोपी वहां से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया और वाहनों की तलाशी ली गई तो उसमें से लगभग 80 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब तस्कर है। जिसका भांजा भी बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन से अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। जो वर्तमान में केंद्रीय कारागार में निरूध्द है। पुलिस ने तीन वाहनों को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डॉग लवर का वाहन आग के हवाले किया


डॉग लवर का आरोपियों के खिलाफ शिकायत करना इतना महंगा पड़ गया कि उन्होंने तीन कार में आग लगा दी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश पनप रहा है। वही शिकायत के बाद अब कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना वाजपेयी कंपाउंड की बताई जा रही है। जहां, शनिवार की तड़के सुबह आग लगा दी गई थी।

स्ट्रीट डॉग किलर पर जताई शंका

शिकायतकर्ता अधिवक्ता नेत्रा नाथन ने आशंका जताई है कि जिन आरोपियों के खिलाफ उन्होंने कैंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्हीं लोगों ने उनकी कार में आग लगाई है। दरअसल, 1 माह पहले अधिवक्ता नेत्रा नाथन ने वाजपेयी कंपाउंड के पास दो डॉग को को जहर देने का वीडियो कैंट थाना पुलिस को सौंपा था। इसके साथ ही आरोपियों की नामजद शिकायत की थी।
Jabalpur News Today Live: एमपी पुलिस ने पकड़ा 3 करोड़ का अवैध गांजा, जबलपुर के रास्ते उड़ीसा से हरियाणा हो रहा था ट्रांसपोर्ट

शिकायत पर नहीं की कार्रवाई

पुलिस ने अधिवक्ता नेत्रा नाथन की शिकायत तो दर्ज कर ली। लेकिन आरोपियों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की। शिकायतकर्ता ने बताया कि नादा जोसेफ और कमलेश काशी के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद उन्होंने कार का कांच तोड़ दिया था। शिकायतकर्ता नेत्रा नाथन का कहना है कि आरोपी लगातार शिकायत को वापस लेने का दबाव भी बना रहे थे। लेकिन हम लोगों ने कोर्ट में केस को पंजीबद्ध करवा दिया था।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News