जबलपुर में डिप्टी सीएम शुक्ल का विपक्ष पर हमला: कहा- कांग्रेस का इतिहास संविधान के अपमान करने का रहा, राहुल-केजरीवाल पर साधा निशाना – Jabalpur News h3>
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने जबलपुर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा संविधान का अपमान करने और राजनीतिक लाभ के लिए उसको तोड़-मरोड़ के पेश करने का रहा है। उन्होंने कांग्रेस की “संविधान बचाओ यात्रा” को लेकर तं
.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयानों को उनकी अपनी पार्टी के लोग भी गंभीरता से नहीं लेते, इसलिए आम जनता को भी उन पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। डिप्टी सीएम शुक्ल रविवार को अल्प प्रवास में जबलपुर पहुंचे थे।
केजरीवाल के राजनीतिक करियर के अंत की शुरुआत
डिप्टी सीएम ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ईमानदारी के दावों की पोल खुल चुकी है। उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल की नीतियां लोगों को धोखा देने वाली साबित हुई है। अब जनता ने भी उन्हें नकार दिया है। उनके राजनीतिक करियर के अंत की शुरुआत हो चुकी है।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल जबलपुर में विंध्य सांस्कृतिक मंच के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
बाबा साहब को सम्मान दिलाने का काम बीजेपी ने किया
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की हमेशा उपेक्षा की गई है लेकिन उनका सम्मान दिलाने का काम बीजेपी ने किया है।
इंडिया गठबंधन पर कसा तंज
राजनीतिक गठबंधनों पर चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि यह गठबंधन केवल भाजपा को रोकने के उद्देश्य से बना है और इसका कोई सिद्धांत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह गठबंधन जल्द ही बिखर जाएगा।
जबलपुर कैंसर अस्पताल में लगेंगी अत्याधुनिक मशीनें
जबलपुर के विकास पर बोलते हुए उन्होंने स्थानीय कैंसर अस्पताल का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को आधुनिक बनाने के लिए अत्याधुनिक मशीनें जल्द ही उपलब्ध होंगी। लीनैक मशीन और प्रेटिक स्कैन की स्थापना के बाद यह अस्पताल एक आदर्श कैंसर केंद्र बन जाएगा।
बिहार की राजनीति पर दिया बयान
डिप्टी सीएम ने बिहार की राजनीति पर कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में थे और एनडीए में ही रहेंगे। उन्होंने इस दौरान आरजेडी पर भी निशाना साधते हुए कहा की आरजेडी में भी लोग कई गुटों में बटे हैं। और बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।