जबलपुर में खंडहर से छलांग लगाकर छात्र ने सुसाइड किया: दोस्त से कहा था- लड़की अब बात नहीं करती, जीने की इच्छा नहीं – Jabalpur News

7
जबलपुर में खंडहर से छलांग लगाकर छात्र ने सुसाइड किया:  दोस्त से कहा था- लड़की अब बात नहीं करती, जीने की इच्छा नहीं – Jabalpur News

जबलपुर में खंडहर से छलांग लगाकर छात्र ने सुसाइड किया: दोस्त से कहा था- लड़की अब बात नहीं करती, जीने की इच्छा नहीं – Jabalpur News

युवक गौरीघाट के पास स्थित एक खंडहरनुमा इमारत पर पहुंचा। वहां उसने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

जबलपुर में शुक्रवार देर रात 20 साल के छात्र ने चार मंजिला खंडहर इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान देवेंद्र उपाध्याय के रूप में हुई, जो हनुमानताल इलाके का रहने वाला था। पुलिस को छात्र का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

.

वह सदर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से BBA की पढ़ाई कर रहा था। परिजन के अनुसार, देवेंद्र की गर्लफ्रेंड ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। जिसके चलते वो पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।

शुक्रवार रात को वह बाइक से घर से करीब 8 किलोमीटर दूर गौरीघाट स्थित खंडहर इमारत पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने इमारत के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया।

किराएदार की लड़की से थी देवेंद्र की दोस्ती पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र उपाध्याय (20) पुत्र चंद्रभूषण उपाध्याय, हनुमानताल इलाके का रहने वाला था। तीन साल पहले उसके घर में एक परिवार किराए से रहने आया था। इस दौरान उनकी बेटी से देवेंद्र की गहरी दोस्ती हो गई थी।

7 महीने पहले, लड़की का परिवार मकान खाली कर कहीं और शिफ्ट हो गया। इसके बाद लड़की ने देवेंद्र से बातचीत लगभग बंद कर दी। कुछ दिनों पहले, देवेंद्र और लड़की की एक फोटो उसके पिता के हाथ लग गई, जिसे देखकर लड़की के पिता नाराज हो गए।

उन्होंने देवेंद्र के दादा से शिकायत करते हुए कहा था कि अगर दोबारा ऐसी कोई हरकत हुई तो वह पुलिस में शिकायत करेंगे। लड़की से बातचीत बंद होने के कारण देवेंद्र गहरे डिप्रेशन में चला गया। इस दौरान उसने कॉलेज जाना भी छोड़ दिया।

शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे, देवेंद्र ने दोस्त से फोन पर बात की, जिसमें उसने बताया कि वह लड़की को बहुत चाहता है, लेकिन उसने बात करना बंद कर दिया है। उसके मन में बार-बार आत्महत्या करने का ख्याल आ रहा है। दोस्त ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन देवेंद्र नहीं माना।

किसी को बगैर बताए घर से निकला था शुक्रवार रात करीब 8 बजे, देवेंद्र बिना किसी को कुछ बताए घर से 8 किलोमीटर दूर गौरीघाट के पास स्थित एक खंडहरनुमा इमारत पर पहुंचा। वहां उसने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अंधेरा होने की वजह से किसी ने उसे गिरते हुए नहीं देखा।

देर रात कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि खंडहर के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया।

गौरीघाट थाना प्रभारी संगीता सिंह ने कहा-

प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। हालांकि, मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

QuoteImage

मृतक के चचेरे भाई विनय उपाध्याय ने कहा- देवेंद्र का फोन मिलने के बाद कॉल हिस्ट्री से स्पष्ट होगा कि उसने खुद यह कदम उठाया या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया है। विनय के मुताबिक देवेंद्र का फोन घटनास्थल पर नहीं मिला है।

ये खबर भी पढ़ें-

गर्लफ्रेंड से तंग आकर युवक ने सुसाइड किया

18 साल के राज मीणा ने बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी।

भोपाल के आनंद नगर में 18 साल के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पिता का आरोप है कि बेटे ने प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है। गर्लफ्रेंड उसे परेशान कर रही थी। आए दिन महंगे तोहफे मांगती थी। आईफोन की डिमांड कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर…

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News