जबरन स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ आरवाईए का प्रदर्शन

4
जबरन स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ आरवाईए का प्रदर्शन

जबरन स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ आरवाईए का प्रदर्शन

-बिजली कटौती से राहत और गलत बिल पर अविलंब रोक लगाने की मांग आरा, एक संवाददाता। इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के नेतृत्व में जिले में बिजली कटौती बंद करने, गलत बिल में रोक लगाने, 200 यूनिट फ्री बिजली की मांग साहित स्मार्ट मीटर के खिलाफ विद्युत अभियंता आरा के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन से पहले‌ माले‌ जिला कार्यालय श्रीटोला से जुलूस निकालाकर बिजली विभाग पूर्वी गुमटी के समक्ष प्रदर्शन किया गया। धरना में जिले के कई हिस्सों से नौजवान सहित कई उपभोक्ता भी शामिल थे। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिले में स्थित शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली में लगातार भारी कटौती की जा रही है। इससे पढ़ाई करने वाले छात्र-युवा और व्यवसायी के अलावा किसान काफी परेशान हैं। साथ ही जिले में हजारों उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेजकर एफआईआर कर मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के एसडीओ से सभी विषयों पर वार्ता की गई। प्रदर्शन में आरवाईए जिलाध्यक्ष निरंजन केशरी, कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, प्रखंड सचिव शिवमंगल यादव, जिला सहसचिव विशाल कुमार, राजू राम, कन्हैया कुमार, धीरेंद्र आर्यन, संजय साजन, अभय सिंह, बिंदा, संतोष गुप्ता, भरत राम, नागेश्वर नयन, प्रभावती देवी, मुनमुन सिंह, सुनैना कुंवर व अफ्सरा खातुन समेत कई लोग शामिल थे। सहार में सहायक अभियंता को सौंपा गया ज्ञापन सहार में भी उक्त मांगों को ले आरवाईए की ओर से प्रदर्शन किया गया और विद्युत सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया गया। प्रखंड उपाध्‍यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, प्रखंड उपसचिव दिलीप कुमार, अभिनव कुमार गुप्‍ता, गुड्डू चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेन्द्र भारती, दाउद, अशरफ, चंदन व अन्य साथी मौजूद थे। ————- स्मार्ट मीटर के खिलाफ बभनगांवा पावर सब स्टेशन में प्रदर्शन बड़हरा। भोजपुर में बिजली कंपनी की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का चौतरफा विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को बड़हरा प्रखंड के पावर सब स्टेशन बभनगांवा में स्मार्ट मीटर को लेकर गुंडी गांव की सैकड़ों महिलाओं ने अपने हाथों में स्मार्ट मीटर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं आरोप लगा रही थीं कि विद्युत विभाग गरीबों का खून चूस रहा है। महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ कुंदन कुमार और कृष्णागढ़ थाना प्रभारी ने पावर सब स्टेशन में पहुंचकर इस मामले को समझा-बुझाकर महिलाओं को शांत कराया। महिला मीरा देवी ने बताया कि स्मार्ट मीटर को पांच सौ और आठ सौ रुपये से रिचार्ज कराया जाता है, लेकिन स्मार्ट मीटर रात 12 बजे ही अचानक बंद हो जाता है, जिससे बच्चों को परेशानी होती है। महिला गुड़िया देवी ने बताया कि पहले तीन सौ रुपये के रिचार्ज से पूरे महीने बिजली चलती थी, लेकिन आज पांच सौ रुपये के रिचार्ज के बाद भी बिजली रात के 12 बजे ही चली जाती है। महिलाएं अपने-अपने घरों से स्मार्ट मीटर को हाथों में लेकर पावर सबस्टेशन बभनगांवा में प्रदर्शन करने पहुंची थीं। विभाग के एसडीओ और थाना प्रभारी के समझाने के बाद महिलाएं अपने घर वापस लौटीं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News