जबड़े से बचकर भागा ग्रामीण तो तेंदुए ने किया पीछा, भागकर बचाई जान | Leopard attacked the villager in the forest | Patrika News

65
जबड़े से बचकर भागा ग्रामीण तो तेंदुए ने किया पीछा, भागकर बचाई जान | Leopard attacked the villager in the forest | Patrika News


जबड़े से बचकर भागा ग्रामीण तो तेंदुए ने किया पीछा, भागकर बचाई जान | Leopard attacked the villager in the forest | Patrika News

विभाग ने किया अलर्ट
हमले की खबर मिलने के बाद वन विभाग इसकी तस्दीक करने में जुट गया कि तेंदुए का मूवमेंट इस स्थान पर है कि नहीं। वनकर्मियों के दल को तेंदुए के पंजे के निशान मिले। चित्रकूट रेंजर विवेक सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए सती अनुसुइया के जंगल में जाने वाले संग्रहकों को तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी देते हुए अलर्ट किया गया है। कहा गया है कि पत्ता तोड़ने समूह बनाकर ही जाएं।

यह भी पढ़ें

बड़ा फैसला : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस हुई सस्ती, जानिए मध्यप्रदेश में क्या होंगे दाम

पीछा करने लगा तेंदुआ
तेंदुआ राममिलन पर अचानक से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल जैसे ही संभल कर जंगल से बाहर भागने लगा तो तेंदुए ने पीछा कर लिया। घायल का पीछा करते हुए तेंदुआ सती अनुसुइया स्थित स्टैंड के पास तक जा पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं व अन्य लोगों की भीड़ ने शोर मचाकर तेंदुए को जंगल की ओर जाने के लिए मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें

बिन ब्याही मां बनी 19 साल की छात्रा, दिया बेटी को जन्म, 7 दिन बाद ही छोड़ा





Source link