जगराओं में ढाबा फायरिंग केस में नया मोड़: लक्की पटियाल और बंबीहा गैंग के लिए काम, फायरिंग के बाद मांगनी थी रंगदारी – Jagraon News

10
जगराओं में ढाबा फायरिंग केस में नया मोड़:  लक्की पटियाल और बंबीहा गैंग के लिए काम, फायरिंग के बाद मांगनी थी रंगदारी – Jagraon News

जगराओं में ढाबा फायरिंग केस में नया मोड़: लक्की पटियाल और बंबीहा गैंग के लिए काम, फायरिंग के बाद मांगनी थी रंगदारी – Jagraon News

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी

जगराओं में लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर स्थित राजा ढाबा पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने फिर से कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने गहराई से जांच को लेकर कोर्ट से दो दिन का और रिमांड लिया हैं।

.

इस केस में पुलिस द्वारा अभी तक की गई पूछताछ में आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। दोनों आरोपियों ने गैंगस्टर लक्की पटियाल के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें सिर्फ हवा में गोलियां चलाने को कहा गया था। मकसद ढाबा मालिक को डराना था। इसके बाद रंगदारी के लिए फोन करना था।

मोगा पुलिस ने बरामद किए 2 पिस्तौल

बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि मोगा पुलिस ने मलकीत सिंह उर्फ मन्नू निवासी दोसांझ और मनप्रीत सिंह मनी निवासी गांव तलवंडी भुगेरिया को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। दोनों से जगराओं वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल बरामद की गई थीं। इसके बाद जगराओं पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर दोनों को मोगा से जगराओं लाकर पूछताछ शुरू की।

पुलिस को अभी दो और पिस्तौल बरामद करनी है, क्योंकि आरोपियों ने राजा ढाबा पर की गई वारदात में चार पिस्तौल इस्तेमाल किए थे। मोगा पुलिस ने सिर्फ दो पिस्तौल ही बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने गैंगस्टर लक्की पटियाल के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया। प्लान के मुताबिक, दोनों आरोपी कार में सवार होकर ढाबा पहुंचे। पार्किंग में खड़े होकर दोनों ने अपने-अपने हाथों में पिस्तौल लेकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी कार में सवार होकर मोगा की ओर फरार हो गए।

पटियाल एवं बंबीहा गैंग के लिए काम कर रहा था मनप्रीत

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनप्रीत उर्फ मनी ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को फरीदकोट जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग के अन्य संचालकों के लिए काम कर रहा था। आरोपी पर हत्या हत्या की कोशिश अपहरण व लूटपाट समेत कई मामले दर्ज है। वही दूसरे मलकीत सिंह पर भी पहले मामले दर्ज है।

आरोपी मलकीत मनु ने मनप्रीत उर्फ मनी के साथ मिलकर 19 फरवरी 2025 को मोगा के गांव कपूरा में अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला के पैर में गोली लगी।

पुलिस आरोपियों से यह पता करने में जुटी है उनको हथियार किस ने पहुंचाए थे। ताकि पुलिस उसे भी मामले में शामिल कर सके।

बता दें कि, घटना 26 फरवरी की देर रात की है। उस समय राजा ढाबे पर अचानक कार से उतरे दो युवकों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी थी। इससे इलाके में दहशत फैल गई थी। जगराओं पुलिस ने परमिंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News