छोटे से गांव की लड़की बन गई 'मिस इंडिया', 16 साल में मिला बड़ा नाम | miss teen india 2024: meenakshi singh made satna proud by winning indi | News 4 Social

51
छोटे से गांव की लड़की बन गई 'मिस इंडिया', 16 साल में मिला बड़ा नाम | miss teen india 2024: meenakshi singh made satna proud by winning indi | News 4 Social


छोटे से गांव की लड़की बन गई 'मिस इंडिया', 16 साल में मिला बड़ा नाम | miss teen india 2024: meenakshi singh made satna proud by winning indi | News 4 Social

सतनाPublished: Jan 08, 2024 11:52:10 am

सतना की बेटी बनी मिस टीन इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स-2024, मानुषी छिल्लर से प्रेरित होकर फैशन को बनाया शौक, दो साल पहले ऑनलाइन दिया इंटरव्यू, कॉन्फिडेंस व स्पीकिंग की बदौलत जीता खिताब

satna.png

सतना जिले की बेटी मीनाक्षी सिंह ने 16 साल की उम्र में मिस टीन इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स-2024 का खिताब जीत कर देश-प्रदेश में नाम रोशन किया है। मीनाक्षी ने मानुषी छिल्लर से प्रेरित होकर फैशन को अपना शौक बनाया है। दिल्ली में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक हुई स्पर्धा में चार वर्गों में 34 लड़कियों ने क्रमश: भाग लिया। मिस टीन बनने के लिए चार लड़कियां क्वालीफाई हुई। जजेज ने इंटरव्यू, कॉन्फिडेंस और स्पीकिंग को गौर किया। साथ ही चेहरे के हाव-भाव, कद काठी को भी ज्यूरी सदस्यों ने महत्त्व दिया। अंतिम दिन मीनाक्षी सिंह ने कोलकाता की टी दास को पीछे छोड़कर कर खिताब अपने नाम किया।