छोटे पर्दे पर सुम्बुल तौकीर खान कर रही हैं वापसी, इन्फ्लुएंसर बन लगाएंगी ‘डियर इश्क’ में तड़का

27
छोटे पर्दे पर सुम्बुल तौकीर खान कर रही हैं वापसी, इन्फ्लुएंसर बन लगाएंगी ‘डियर इश्क’ में तड़का

छोटे पर्दे पर सुम्बुल तौकीर खान कर रही हैं वापसी, इन्फ्लुएंसर बन लगाएंगी ‘डियर इश्क’ में तड़का

‘इमली’ और ‘बिग बॉस 16’ करने के बाद सुम्बुल तौकीर खान छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स को सुनने और उनको सेलेक्ट करने में बिजी हैं। हाल ही में उनके रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा बनने की खबर आई थी। हालांकि अभी मुहर नहीं लगी है लेकिन कुछ दिन में साफ हो जाएगा। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह एक वेब सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं। इसमें उनका अवतार एकदम अलग होगा। वह नए कलेवर के साथ पर्दे पर फैन्स को एंटरटेन करती दिखाई देंगी।

सुम्बुल तौकरी खान (Sumbul Touqeer Khan) को स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) से काफी प्यार मिला था। फैन्स ने उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो Bigg Boss 16 में भी पसंद किया था। अब वह वेब सीरीज में अपना जलवा दिखाने आ रही हैं। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘डियर इश्क’ में नजर आएंगी। इसमें वह एक इन्फ्लुएंसर की भूमिका में नजर आएंगी जो कुणाल वर्मा की किताब को प्रमोट और सेहबान अजीम को टक्कर देने की प्लानिंग करेगी।

Sumbul Touqeer: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ नहीं, ‘कुंडली भाग्य’ में होगी सुम्बुल तौकीर की एंट्री! शो में 5 साल का लीप

नए शो के बारे में सुम्बुल का रिएक्शन

सुम्बुल तौकीर खान ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं फिक्शन शोद की फैन हूं और बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के बाद मेरा ये पहला शो होगा जहां दर्शक मुझे बतौर एक्टर देखेंगे। मैं रोल को लेकर एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी। मैं इसमें अपना बेहतर देना चाहती हूं। इसके अलावा, यह चैलेंजिंग है क्योंकि दर्शक मुझे सुम्बुल के रूप में देखने के आदी रहे हैं। न कि एक एक्टर के रूप में।’

Sumbul-Abdu Dance Video: ‘झूमे जो पठान’ पर नाचे अब्दू रोजिक और सुम्बुल तौकीर, वीडियो देख फैन्स बोले- माशाल्लाह

सुम्बुल तौकीर नए अवतार में आएंगी नजर

सुम्बुल ने आगे बताया, ‘मैंने पहले भी आतिफ सर के साथ काम किया है और मैं उनके सेट पर जाने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मैं उनके आसपास जब होती हूं तो खुद को सहज महसूस करती हूं। उतनी ही मैं उनकी भी इज्जत करती हूं। मैं नियति से भी मिली। वह भी अच्छी हैं। अब तो मैं बस दर्शकों के रिएक्शन का इंतजार कर रही हूं। आशा करती हूं कि वह मुझे अलग अवततार में देखकर इंजॉय करेंगे।’

TRP Reoprt: ‘बिग बॉस 16’ के आगे फ्लॉप हुई ‘तारत मेहता’ की कॉमेडी, अनुपमा से इमली तक जानिए कौन कितने पानी में

सुम्बुल का नया शो यहां देखें

बता दें कि आतिफ खान ‘डियर इश्क’ को डायरेक्ट कर रहे हैं। यश और ममता पटनायक इसे बियॉन्ड ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। डियर इश्क सोमवार से शनिवार तक डिज्नी हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगा। लोग इसे वहीं पर सुम्बुल को देख सकेंगे।