‘छोटी सरदारनी’ फेम अनीता राज को 2 महीने बाद फ‍िर हुआ कोरोना, खुद को किया क्‍वॉरंटीन

156
‘छोटी सरदारनी’ फेम अनीता राज को 2 महीने बाद फ‍िर हुआ कोरोना, खुद को किया क्‍वॉरंटीन


‘छोटी सरदारनी’ फेम अनीता राज को 2 महीने बाद फ‍िर हुआ कोरोना, खुद को किया क्‍वॉरंटीन

दुनियाभर में ओमक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के केस रोजाना दोगुनी-तिगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में तो वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। आम लोगों के साथ-साथ अब तक कई सिलेब्रिटीज इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही सोनू निगम (Sonu Nigam), उनकी वाइफ और बेटे को कोविड हो गया तो वहीं अब ऐक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raj covid positive) भी इस संक्रमण का शिकार हो गई हैं। हैरानी की बात यह है कि अनीता को दो महीने पहले यानी अक्टूबर में भी कोविड हुआ था।

टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdaarni) में कुलवंत कौर का किरदार निभाने वालीं अनीता राज की हाल ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह अभी क्‍वॉरंटीन में हैं। एक सोर्स ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि अनीता राज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्‍वॉरंटीन कर लिया।


इसके बाद शो की पूरी टीम का कोविड टेस्ट किया गया और सेट को सैनिटाइज करवाया गया। टीम से जुड़े एक सदस्य के मुताबिक, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि तमाम प्रोटोकॉल और सावधानी बरतने के बावजूद एक मेंबर कोरोना की चपेट में है।

बता दें कि बीते साल भी अनीता राज को कोरोना हो गया था। पिछले साल अक्टूबर में वह इस संक्रमण का शिकार हो गई थीं। अनीता राज बेहद हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं और खूब वर्कआउट करती हैं। 59 साल की उम्र में भी अनीता राज जिम में खूब पसीना बहाती हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर करती हैं।


Health Update: प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी होंगे डिस्चार्ज, कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्‍पताल में हैं भर्ती
John Abraham Corona Positive: जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ को हुआ कोरोना, बताया कैसे आए चपेट में
अनीता राज 80 और 90 के दशक की मशहूर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने ‘प्रेम गीत’, ‘मेहंदी रंग लाई’, ‘मास्टरजी’, ‘गुलामी’ और ‘जमीन आसमां’ जैसी ढेरों फिल्मों में भी काम किया।
बॉलिवुड में फैलता कोरोनाः प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव, अस्पताल में भर्तीAlaya F को एक हफ्ते पहले हुआ था कोरोना, ऐक्‍ट्रेस का खुलासा- लक्षण नहीं थे, फिर भी पॉजिटिव हो गई
Jersey की ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों से ये कहा
बात करें उन सिलेब्रिटीज की जो हाल ही कोविड पॉजिटिव आए तो उनमें नकुल मेहता, उनकी वाइफ और बेटा, प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ, दृष्टि धामी, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, जॉन अब्राहम और वाइफ प्रिया, अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला शामिल हैं। कुछ हफ्ते पहले करीना कपूर और मलाइका की बहन अमृता समेत सोहेल खान की वाइफ सीमा और संजय कपूर की वाइफ महीप को भी कोविड हो गया था।

Instagram/anitaraaj

Instagram/anitaraaj





Source link