छुट्टियों में घूमने जा रहे हैं तो पहले कर लें एडवांस बुकिंग, यह है स्थिति | bhedaghat bargi dam cruise tourism and wildlife booking | Patrika News h3>
स्थानीय पर्यटन स्थलों पर भी खूब भीड़ लग रही है। खासकर भेड़ाघाट, धुआंधार, बरगी, झांसी घाट, बगदरी फॉल, डुमना नेचर पार्क में लोग सपरिवार घूमने जा रहे हैं। संडे को फन डे बनाते हुए बड़ी संख्या में शहरवासी घूमने निकले। शाम को नर्मदा तटों वाले टूरिस्ट स्पॉट्स पर सबसे ज्यादा पर्यटकों की संख्या देखी गई। इनमें स्थानीय के अलावा दूसरे प्रदेशों व विदेशों से आए पर्यटक शामिल रहे। जून महीने के लिए भी लोगों एडवांस में छूट्टियां प्लान कर रखी हैं।
पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार वाइल्ड लाइफ के लिए जून का महीना सबसे अच्छा रहता है। इन दिनों प्रदेश समेत देश के सभी नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व फुल रहते हैं। पर्यटन उद्योग के लिए ये साल बहुत अच्छा जा रहा है।
बरगी डैम
बोट क्लब और क्रूज का आनंद लेने बड़ी संख्या में स्थानीय व दूसरे प्रदेशों से आने वाले पर्यटक पहुंच रहे हैं। क्रूज रोजाना फुल चल रहा है। बोटिंग करने भी लोगों की लंबी वेटिंग है। दिन के बजाए लोग शाम को अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं।
एडवांस बुकिंग
पर्यटन निगम के अनुसार जून माह के लिए जबलपुर व आसपास के वाइल्ड लाइफ टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है। जून का महीना इसके लिए सबसे अच्छा माना जाता है। सबसे ज्यादा दूसरे प्रदेशों के पर्यटकों ने बुकिंग कराई है।
भेड़ाघाट में रोमांच
संगमरमरी वादियों को देखने यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। छुट्टियों का आनंद लेते पयर्टक भी बोटिंग के साथ फूड्स और नाइट हॉल्ट भी कर रहे हैं। यहां की अधिकतर होटलें फुल चल रही हैं।
यहां है प्राकृतिक सौंदर्य
बरगी, भेड़ाघाट, महेश्वर, पचमढ़ी, मड़ई, पन्ना, सीधी, अमरकंटक, हनुवंतिया टापू, सैलानी आइलैंड, ओंकारेश्वर, उज्जैन, शिवपुरी, ओरछा, खजुराहो समेत अन्य स्थल
वाइल्ड लाइफ टूरिज्म
कांन्हा नेशनल पार्क
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
पन्ना टाइगर रिजर्व
परसिली नेशनल पार्क
सतपुड़ा नेशनल पार्क
यहां रोमांच का सफर
हिमालय रीजन, उत्तराखंड, नैनीताल, मसूरी, शिमला, जम्मू, कश्मीर, असम, लेह, लद्दाख, केरल, चेन्नई, गोवा, मुंबई, राजस्थान, गुजरात का कच्छ में रोमांचित करने वाली यादगार छुट्टियां लोग मनाने जा रहे हैं।
दो साल बाद बूम पर है पर्यटन इंडस्ट्री
दो साल के लंबे अंतराल के बाद पर्यटन इंडस्ट्री अपने बूम पर लौटी है। मई के साथ जून महीने में भी बड़ी संख्या में पर्यटक देश भ्रमण पर निकलने वाले हैं। स्थानीय लोग भी परिवारों के साथ पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है इस इंडस्ट्री के लिए।
– केएल पटेल, क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र पर्यटन विकास निगम

कंट्रोल सेंटर बनाया
धुआंधार में हमने एक कंट्रोल सेंटर बनाया है। जिसके माध्यम से पर्यटक कोई भी आवश्यकता, फीडबैक या शिकायत तत्काल कर सकता है। एक नंबर भी जारी किया गया है। ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस त्वरित निराकरण करने का प्रयास भी किया जाता है। सुविधाओं में स्थानीय गोताखोर, ट्रेंड गाइड समेत फूड क्वालिटी पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बाहर से आने वाले पयर्टकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। बोटिंग में सबसे ज्यादा बाहरी पर्यटक आ रहे हैं। बोटिंग के लिए नीचे जाने वालों को लिफ्ट भी सामान्य शुल्क पर मुहैया कराई जा रही है।
-शिवांगी महाजन, सीएमओ, नगर परिषद भेड़ाघाट
स्थानीय पर्यटन स्थलों पर भी खूब भीड़ लग रही है। खासकर भेड़ाघाट, धुआंधार, बरगी, झांसी घाट, बगदरी फॉल, डुमना नेचर पार्क में लोग सपरिवार घूमने जा रहे हैं। संडे को फन डे बनाते हुए बड़ी संख्या में शहरवासी घूमने निकले। शाम को नर्मदा तटों वाले टूरिस्ट स्पॉट्स पर सबसे ज्यादा पर्यटकों की संख्या देखी गई। इनमें स्थानीय के अलावा दूसरे प्रदेशों व विदेशों से आए पर्यटक शामिल रहे। जून महीने के लिए भी लोगों एडवांस में छूट्टियां प्लान कर रखी हैं।
पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार वाइल्ड लाइफ के लिए जून का महीना सबसे अच्छा रहता है। इन दिनों प्रदेश समेत देश के सभी नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व फुल रहते हैं। पर्यटन उद्योग के लिए ये साल बहुत अच्छा जा रहा है।
बरगी डैम
बोट क्लब और क्रूज का आनंद लेने बड़ी संख्या में स्थानीय व दूसरे प्रदेशों से आने वाले पर्यटक पहुंच रहे हैं। क्रूज रोजाना फुल चल रहा है। बोटिंग करने भी लोगों की लंबी वेटिंग है। दिन के बजाए लोग शाम को अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं।
एडवांस बुकिंग
पर्यटन निगम के अनुसार जून माह के लिए जबलपुर व आसपास के वाइल्ड लाइफ टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है। जून का महीना इसके लिए सबसे अच्छा माना जाता है। सबसे ज्यादा दूसरे प्रदेशों के पर्यटकों ने बुकिंग कराई है।
भेड़ाघाट में रोमांच
संगमरमरी वादियों को देखने यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। छुट्टियों का आनंद लेते पयर्टक भी बोटिंग के साथ फूड्स और नाइट हॉल्ट भी कर रहे हैं। यहां की अधिकतर होटलें फुल चल रही हैं।
यहां है प्राकृतिक सौंदर्य
बरगी, भेड़ाघाट, महेश्वर, पचमढ़ी, मड़ई, पन्ना, सीधी, अमरकंटक, हनुवंतिया टापू, सैलानी आइलैंड, ओंकारेश्वर, उज्जैन, शिवपुरी, ओरछा, खजुराहो समेत अन्य स्थल
वाइल्ड लाइफ टूरिज्म
कांन्हा नेशनल पार्क
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
पन्ना टाइगर रिजर्व
परसिली नेशनल पार्क
सतपुड़ा नेशनल पार्क
यहां रोमांच का सफर
हिमालय रीजन, उत्तराखंड, नैनीताल, मसूरी, शिमला, जम्मू, कश्मीर, असम, लेह, लद्दाख, केरल, चेन्नई, गोवा, मुंबई, राजस्थान, गुजरात का कच्छ में रोमांचित करने वाली यादगार छुट्टियां लोग मनाने जा रहे हैं।
दो साल बाद बूम पर है पर्यटन इंडस्ट्री
दो साल के लंबे अंतराल के बाद पर्यटन इंडस्ट्री अपने बूम पर लौटी है। मई के साथ जून महीने में भी बड़ी संख्या में पर्यटक देश भ्रमण पर निकलने वाले हैं। स्थानीय लोग भी परिवारों के साथ पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है इस इंडस्ट्री के लिए।
– केएल पटेल, क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र पर्यटन विकास निगम
कंट्रोल सेंटर बनाया
धुआंधार में हमने एक कंट्रोल सेंटर बनाया है। जिसके माध्यम से पर्यटक कोई भी आवश्यकता, फीडबैक या शिकायत तत्काल कर सकता है। एक नंबर भी जारी किया गया है। ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस त्वरित निराकरण करने का प्रयास भी किया जाता है। सुविधाओं में स्थानीय गोताखोर, ट्रेंड गाइड समेत फूड क्वालिटी पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बाहर से आने वाले पयर्टकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। बोटिंग में सबसे ज्यादा बाहरी पर्यटक आ रहे हैं। बोटिंग के लिए नीचे जाने वालों को लिफ्ट भी सामान्य शुल्क पर मुहैया कराई जा रही है।
-शिवांगी महाजन, सीएमओ, नगर परिषद भेड़ाघाट