नई दिल्ली: पाकिस्तानी सिंगर कंपोजर अदनान सामी (Adnan Sami) के बेटे अजान सामी खान (Azaan Sami Khan) का नया म्यूजिक एलबम ‘मैं तेरा’ (Main Tera) रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में आ गया है. महज कुछ ही दिनों में इस गाने को 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. पाकिस्तान का यह गाना अब देश के म्यूजिक प्रेमियों को भी काफी पसंद आ रहा है.
एल्बम में हैं 9 गाने
अजान सामी खान (Azaan Sami Khan) के नए एल्बम ‘मैं तेरा’ में 9 गाने हैं, और शीर्षक गीत का पहला वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था. गायक के रूप में अपनी शुरूआत करने से पहले अजान ने ‘परे हट लव’, सुपरस्टार और ‘परवाज है जुनून’ जैसी पाकिस्तानी फिल्मों के लिए कंपोज किया है. वह फिल्म ‘021’ के सह-लेखक भी हैं. देखिए ये VIDEO…
पिता से मिली थे ये सलाह
अदनान सामी के बेटे अजान सामी खान (Adnan Sami’s Son Azaan Sami Khan) ने अपने पिता से मिली सबसे अच्छी सलाह शेयर की. अजान, अदनान सामी की पूर्व पत्नी पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार के बेटे हैं. अजान ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मेरे माता-पिता ने वास्तव में मेरे काम में काफी मदद की और उन्हें खुश करना कठिन है. उन्हें मुझसे बहुत उम्मीद है, इसलिए वे आसानी से प्रसन्न नहीं होते हैं. मुझे याद है कि बाबा ने मुझे एक बार कहा था कि जिस दिन तुम्हारा गाना वहां बजेगा, जहां दूर गांव में भले ही लोगों को गीत की भाषा समझ में न आए, लेकिन उनके दिलों को छू जाए, यही वह दिन है जब आप एक कलाकार के रुप में वहां तक पहुंचते हैं, जो कि अभी तक नहीं हुआ है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी, जब मैंने पहला एल्बम का पोस्टर पोस्ट किया था, जो मेरे लिए दुनिया थी.’
राहत फतेह खान ने भी दी आवाज
अजान के नए एल्बम में राहत फतेह अली खान की आवाज भी है. अजान ने कहा, ‘हालांकि मैंने पहले उनके साथ काम किया है, यह एक बहुत ही विशेष कोलैबोरेशन था, क्योंकि यह मेरा पहला सिंगल एल्बम है, यह मेरे अपने बच्चे की तरह है. इसलिए मैं बहुत विनम्रतापूर्वक उनसे यह पूछने गया कि क्या वह गाना पसंद करेंगे. उनकी हामी मेरे लिए एक आशीर्वाद है, मैं भाग्यशाली हूं.’
इसे भी पढ़ें: Sandeep Nahar Suicide: पत्नी के साथ Sandeep की ये PHOTOS देख कोई नहीं कह सकता, रिश्तों में थी दरार
Roohi Trailer Out: Rajkummar Rao को डराएंगी Janhvi Kapoor, ‘मर्द को होगा और भी ज्यादा दर्द’