छात्र को ऑनलाइन गेम खिलवाने वाले चार गिरफ्तार: छात्र की मां बोली, आरोपी के परिवार बना रहे थे समझौते का दबाव, पुलिस ने शांति भंग की धारा में भेजा जेल – Kanpur News h3>
छात्र से जबरदस्ती एवियेटर ऑनलाइन गेम खिलवाने के गिरफ्तार
कानपुर के काकादेव क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को जबरन एवियेटर ऑनलाइन गेम खिलवाने और छात्र के हार जाने के बाद उसे बंधक बना घर में फिरौती की डिमांड करने की घटना में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। पु
.
मूलरूप से जालौन के कदौरा निवासी कपड़ा कारोबारी हरिशंकर गुप्ता का बेटा शिवा गुप्ता (18) काकादेव में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। कुछ दिन पहले अमन दीक्षित ने शिवा से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि रुपये मांगने पर अमन दीक्षित ने शर्त रखी कि ऑनलाइन गेम एविएटर खेलो और पैसे जीतकर अपने पांच हजार रुपये ले लो। बाकी मुझे दे देना। झांसे में आए शिवा ने गेम खेलने के लिए तीन बार में 58 हजार 500 रुपये उधर ले लिए, लेकिन गेम में हार गया। इसके बाद अमन ने अपने तीन अन्य साथियों सात्विक, शनि दीक्षित और नमन चौरसिया के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की उसे इस शर्त पर छोड़ा कि जल्द रुपये नहीं दिए तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
16 अप्रैल को वह कोचिंग सेंटर पेपर देने पहुंचा। वहां पहले से मौजूद आरोपी उसे अपने साथ जबरिया सुट्टाबार ले गए। जहां उसे बंधक बनाकर फिर पीटा और वीडियो बनाया। बाद में उससे घर पर कॉल कर रुपये मांगे। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्र की मां रागिनी गुप्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों अमन दीक्षित उर्फ बाबी, सात्विक, शनि दीक्षित और नमन चौरसिया को गोपाला टॉवर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें भेज दिया गया है।
कारोबारी की पत्नी ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का लगाया आरोप कारोबारी की पत्नी ने काकादेव पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि बेटे को बंधक बनाकर पिटने वालों ने रुपये न देने पर पति और बेटी को भी कॉल व मैसेज भेज कर धमकी दिया था। इसके साथ ही उन्हें रुपये लेकर टाटमिल बुलाया था। जिसे पुलिस ने तहरीर से हटवा दिया। डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक वादी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।
आरोपियों के परिजनों ने बनाया समझौते का दबाव
छात्रा की मां ने बताया कि तहरीर देने के बाद पुलिस की टीम अमन दीक्षित उर्फ बाबी को उठाकर पांडुनगर चौकी लाई थी। जहां आरोपी के परिजनों ने उनपर सुलह व बेटे को अमन को पहचाने से इन्कार करने का दबाव बनाया, लेकिन परिजन कार्रवाई के लिए डटे रहे। इसके बाद पुलिस ने अमन की निशानदेही पर उसके तीन अन्य दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो बाहर से शहर में कोचिंग के लिए आए छात्रों को ऑन लाइन गेम खेलने के एवज में रुपये देते हैं। इसके बाद हारने पर उनके साथ मारपीट कर रुपये वसूलते हैं।