छात्राओं से रेप मामले में सामने आई पांचवीं पीड़िता: परिजनों के साथ थाने पहुंची; पुलिस ने कराया अली का स्पॉट वेरिफिकेशन – Bhopal News

32
छात्राओं से रेप मामले में सामने आई पांचवीं पीड़िता:  परिजनों के साथ थाने पहुंची; पुलिस ने कराया अली का स्पॉट वेरिफिकेशन – Bhopal News

छात्राओं से रेप मामले में सामने आई पांचवीं पीड़िता: परिजनों के साथ थाने पहुंची; पुलिस ने कराया अली का स्पॉट वेरिफिकेशन – Bhopal News

भोपाल के बागसेवनिया थाने के सामने आरोपियों का जुलूस निकाला गया। उनसे उठक-बैठक भी लगवाई थी।

भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुए रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को गैंग की शिकार हुई पांचवीं लड़की सामने आई है। परिजनों के साथ बागसेवनिया थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज

.

फरहान के मोबाइल से इस युवती का भी वीडियो पुलिस को मिला था। पुलिस के मुताबिक मामले में दो और पीड़िता सामने आ सकती हैं। आरोपियों के मोबाइल से 7 छात्राओं के एक दर्जन से अधिक वीडियो मिले हैं।

वहीं, रेप के आरोपी अली का पुलिस ने मंगलवार को स्पॉट वेरिफिकेशन कराया है। डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कपड़े समेत अन्य सामान को जब्त किया है। अली इन चीजों का इस्तेमाल युवती से मारपीट में करता था। पुलिस पहले ही घटना में इस्तेमाल की गई फरहान की बाइक जब्त कर चुकी है, अब अली की बाइक की जब्ती की जाएगी। मामले में अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मुख्य आरोपी फरहान अली और अली खान पर दुष्कर्म और दो अन्य आरोपियों पर पुलिस ने दुष्कर्म में सहयोग का केस दर्ज किया है।

इससे पहले खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी फरहान ने अपने ही घर में एक छात्रा से रेप किया था, और इस बात की जानकारी उसकी बड़ी बहन को भी थी। वहीं, जून 2024 में अली ने एक नाबालिग छात्रा से अपने घर में ही ज्यादती की थी। घटना के समय सुबह के चार बजे अली का बड़ा भाई और मां भी घर में मौजूद थे, लेकिन दोनों सो रहे थे। पुलिस की अब जांच आरोपियों के परिवारजनों की भूमिका की भी जांच करेगी।

निजामुद्दीन कॉलोनी से अली की गिरफ्तारी अली को सोमवार सुबह भोपाल की निजामुद्दीन कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह एक महिला मित्र के घर छिपा है।

पुलिस ने अली का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान अली ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की, जिसमें उसका एक पांव फ्रैक्चर हो गया।

पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि फरारी के दौरान अली को किसने मदद पहुंचाई। इन लोगों को भी आरोपी के सहयोगी के रूप में जांच में शामिल किया जा सकता है।

जुलूस निकाल कोर्ट में पेश किया बागसेवनिया थाने के सामने आरोपियों का जुलूस निकाला गया, जिसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उनकी रिमांड मांगी है। फरहान की रिमांड पूरी होने के बाद उसी की निशानदेही पर साहिल और अली की गिरफ्तारी की गई थी।

मेडिकल के दौरान हमला, अस्पताल में हंगामा सोमवार दोपहर जेपी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपियों पर हमला करने की कोशिश हुई। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को पीटने की कोशिश की और पुलिस वाहन के आगे नारेबाजी की। पुलिस ने तत्काल आरोपियों को सुरक्षित वाहन में बैठाकर वहां से हटाया और करीब 20 मिनट बाद दोबारा पहुंचकर उनका मेडिकल कराया।

एबीवीपी ने कलेक्टर कार्यालय में निकाली प्रतीकात्मक लव जिहाद की अर्थी।

एबीवीपी ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ निकाली अर्थी कॉलेज परिसरों में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों, लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भोपाल महानगर ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था।

इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से ‘लव जिहादियों’ की अर्थी निकाली और जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शिक्षा के पवित्र माहौल को बनाए रखने के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपियों को कोर्ट में पीटा

भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपियों की वकीलों ने कोर्ट परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, आरोपियों को भगवा रंग का गमछा डालकर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था, ये देखकर वकील भड़क उठे। पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News