छात्राओं से यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर फरार: शिकायतकर्ता भी नहीं मिल रहा, फोटो और वीडियो से की जा रही पहचान – Hathras News

16
छात्राओं से यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर फरार:  शिकायतकर्ता भी नहीं मिल रहा, फोटो और वीडियो से की जा रही पहचान – Hathras News

छात्राओं से यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर फरार: शिकायतकर्ता भी नहीं मिल रहा, फोटो और वीडियो से की जा रही पहचान – Hathras News

हाथरस6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी प्रोफेसर की पुलिस तलाश कर रही है।

हाथरस में छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। इतना ही नहीं पुलिस शिकायतकर्ता की भी तलाश कर रही है, लेकिन उसका भी पता नहीं चल रहा है। इस प्रोफेसर के साथ जो अश्लील फोटो और वीडियो पुलिस को मिले हैं, उनमें प्रोफेसर के साथ जिन छात्राओं के चेहरे हैं, उनकी भी अभी पहचान नहीं हो पा रही है।

पिछले दिनों छद्म नाम से राष्ट्रीय महिला आयोग को एक शिकायत भेजी गई थी। इस शिकायत में कहा गया था कि बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल का प्रवक्ता डॉ रजनीश पिछले 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है। वह छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्राओं के साथ रेप करता है।

राष्ट्रीय महिला आयोग, उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भेजी गई शिकायत में प्रोफेसर के अश्लील फोटो और वीडियो भी भेजे थे। शिकायतकर्ता ने खुद को पीड़ित छात्रा बताया था और खुद की पहचान छुपाते हुए कहा था कि वह पीड़ित छात्रा है और इसलिए अपनी पहचान छुपा रही है क्योंकि प्रोफेसर से उसे जान का खतरा है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद हाथरस गेट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

दरोगा ने ही लिखवाया था मुकदमा शिकायतकर्ता के सामने न आने पर थाना हाथरस गेट के एक दरोगा ने ही प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा लिखवाया। शिकायत में यह भी कहा गया कि कॉलेज प्रबंधन को कई बार इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी प्रोफेसर और शिकायतकर्ता दोनों की तलाश कर रही है।

फोटो में दिख रहे चेहरों की भी कर रही पहचान.. इसके साथ ही पुलिस के पास मौजूद अश्लील फोटो और वीडियो में दिख रहे चेहरों की पहचान की जा रही है। जो फोटो और वीडियो पुलिस को मिले हैं, उनमें प्रोफेसर कुछ छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। आखिरी यह किन छात्राओं के चेहरे हैं। इसकी भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक पुलिस को कोई भी नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस के सामने विवेचना को आगे बढ़ाने में भी दिक्कत आ रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News