छत पर झाडू लगाते देख बोले : यह नौकर नहीं लगता, डकैत निकला, परिवार को बंधक बना 5 लाख व लाखों रुपए के जेवर ले गया | jaipur | Patrika News h3>
द्रोणपुरी में फार्म हाउस में डाका : नोट होने की आशंका पर फर्श उखाड़ी, दीवार तोड़ी, पूर्व चिकित्सा मंत्री के निजी सचिव रहे मैथलीशरण शर्मा के घर पांच नौकरों की मदद से छह-सात डकैत घुसे, शर्मा और उनके पुत्र को लहूलुहान किया, पत्नी व बेटी के हाथ-पैर बांधे, मासूम दोहिते को बंधक बनाया, एक माह पहले रखे दो नेपाली दम्पती घरेलू नौकरों ने छह सात अन्य साथियों के साथ वारदात को दिया अंजाम
दो घंटे तक भय में रहा परिवार
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि रात 12 बजे कृषि व्यापारी मैथलीशरण शर्मा (65) के घर डकैती की सूचना मिली। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। तब पीडि़त परिवार ने बताया कि 24 मार्च को परिचित के जरिए नेपाल निवासी रूद्र उसकी पत्नी संध्या और अनिल उसकी पत्नी लक्ष्मी को घरेलू काम के लिए रखा था। नौकरानी संध्या ने दो सप्ताह पहले अपनी बहन हेमा को भी घरेलू काम करने के लिए फार्म हाउस पर रखवा दिया था। आरोपी नौकरों ने सोमवार रात करीब 9.30 बजे पांच छह अन्य नेपाल निवासी साथियों को फार्म हाउस के अंदर बुला लिया। तब मैथलीशरण शर्मा और उनका बेटा मोहित कार्यालय में बैठे थे। तभी डकैतों ने पिता-पुत्र को घेर लिया। घर में रखे रुपए और जेवरों के संबंध में पूछताछ करते हुए मारपीट की। तीन डकैत दूसरी मंजिल पर पहुंचे और यहां शर्मा की पत्नी मधु और बेटी मोनिका के हाथ-पैर बांध कर मुंह पर टेप चिपका दी। दोहिते को भी बंधक बना लिया। घरेलू नौकरों सहित डकैतों ने पूरे घर को अच्छी तरह से खंगाला और घर से रुपए, जेवर व अन्य कीमती सामान लेकर रात करीब 11.30 बजे भाग गए। तब तक पीडि़त परिवार भय में रहा। फार्म हाउस के एक गेट के पास सर्वेंट क्वार्टर की छत पर पहुंचकर पड़ोसी भगवती सिंह को मदद के लिए आवाज दी। स्थानीय लोग फार्म हाउस के गेट का ताला तोड़कर अंदर गए और मां-बेटी के मुंह से टेप हटाकर हाथ-पैर खोले और पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को भी पीडि़त परिवार दहशत में था।
बेटे को बचाने के लिए चाकू पकड़ा, कटी अंगुली
पुलिस व स्थानीय लोगों के मुताबिक, डकैतों ने विरोध करने पर मोहित पर चाकू से हमला किया, तभी मैथलीशरण शर्मा ने चाकू को पकड़ लिया। इससे उनके हाथ की चार अंगुलियान कट गईं।
मदद के लिए पहुंचा, बोला तोड़ फोड़ कर रखी थी
वारदात का पता चलने पर सबसे पहले मदद के लिए स्थानीय निवासी विजय जांगिड़ पहुंचे। विजय ने बताया कि फार्म हाउस के पीछे वाले गेट का अंदर से ताला तोड़ा और अन्य लोगों के साथ अंदर पहुंचा। डकैतों ने रुपए होने की आशंका पर एक जगह फर्श को तोड़ रखा था। बाथरूम के पास दीवार क्षतिग्रस्त कर रखी थी। उसने बताया कि मैथलीशरण शर्मा की पत्नी मधु ने कहा कि दो दिन पहले सोने की पायजेब पहन रखी थी, जिसको बाद में खोल दिया था। नौकरों को उक्त पायजेब की जानकारी थी। पायजेब की तलाश में परिवार को धमकाया।