छत्तीसगढ़ में भोजपुर सहित चार जिलों के फर्जी डीएल मिले

122
छत्तीसगढ़ में भोजपुर सहित चार जिलों के फर्जी डीएल मिले

छत्तीसगढ़ में भोजपुर सहित चार जिलों के फर्जी डीएल मिले

– भोजपुर, रोहतास, सारण व कैमूर जिलों के डीटीओ कार्यालय से जारी हुआ है फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस

– फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाले गिरोह के अड्डे से छापेमारी में मिले थे यह ड्राइविंग लाइसेंस

– जिले के बड़हरा प्रखंड के बबुरा के विक्की सिंह के नाम से जारी हुआ है यह फर्जी लाइसेंस

– सत्यापन के लिए आरा में भोजपुर डीटीओ ऑफिस पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस तो हुआ यह खुलासा

आरा। हमारे संवाददाता

छत्तीसगढ़ में भोजपुर सहित बिहार के चार जिलों के डीटीओ कार्यालय से जारी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी मिले हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस शनिवार को आरा स्थित भोजपुर डीटीओ कार्यालय में जांच के सिलसिले में शनिवार को पहुंची तो यह खुलासा हुआ। जिले के बड़हरा प्रखंड के बबुरा गांव के एक युवक के नाम से जारी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी निकाला है। यह लाइसेंस बबुरा के विक्की सिंह, पिता हरि सिंह के नाम से जारी हुआ है। छत्तीसगढ़ में वहां की पुलिस की छापेमारी में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाले गिरोह के अड्डे से ये लाइसेंस बरामद किये गये थे। ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर बी आर 0320100064927 है। इसके अलावा रोहतास, सारण और कैमूर जिलों के नाम से भी जारी एक-एक लाइसेंस मिला है। ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ की पुलिस ने शनिवार को डीटीओ कार्यालय पहुंच पूरी छान-बीन की। ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन के दौरान आरा डीटीओ कार्यालय ने कहा कि यह ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह फर्जी है, जो यहां से जारी नहीं हुआ है। ड्राइविंग लाइसेंस में दिये गये नंबर का मिलान भी यहां से किया गया है, जो नहीं मिला। ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन के लिए यहां पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाले एक गिरोह के सरगना के अड्डे पर छापेमारी की गई थी। उस दौरान भोजपुर, रोहतास, सारण व कैमूर जिलों के नाम से जारी एक-एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया था। न्यायालय के आदेश पर इसके सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस आई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। धारा 420, 467, 468 आईपीसी की धारा 66 एक्ट लगाया गया है। इस मामले में आरोपित नवीन सिंह, पिता तारकेश्वर सिंह निवासी गिरवानी, थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कोट

छत्तीसगढ़ पुलिस भोजपुर डीटीओ कार्यालय के नाम से जारी एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस की जांच के लिए पहुंची थी। कार्यालय से सत्यापन के दौरान यह ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह फर्जी पाया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस विक्की सिंह पिता हरि सिंह, ग्राम डोकरिया, बबुरा के नाम से जारी किया गया था। इस संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस को लिखित रूप में सूचना दे दी गई है कि यह ड्राइविंग लाइसेंस यहां से जारी नहीं हुआ है। अर्थात पूरी तरह फर्जी है।

चितरंजन प्रसाद

डीटीओ, भोजपुर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News