छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में कांग्रेस सुलझाएगी रार, पायलट को जिम्मा?

7
छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में कांग्रेस सुलझाएगी रार, पायलट को जिम्मा?

छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में कांग्रेस सुलझाएगी रार, पायलट को जिम्मा?

Sachin Pilot News: छत्तीसगढ़ में आपसी खींचतान को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाया है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ऐसा ही राजस्थान में भी कर सकती है। चार साल से सचिन पायलट की नाराजगी का दूर करने के लिए जल्द बड़ा फैसला हो सकता है।

 

Jaipur News In Hindi | जयपुर: राजस्थान कांग्रेस सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चार साल से चल रही आपसी खींचतान अब जल्द खत्म हो सकती है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने इस ओर इशारा कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को फिर से आलाकमान बड़ी जिम्मेदारी देने का प्लान बना चुका है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने दिल्ली में राजस्थान के मसले पर बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और केसी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे। इधर, छत्तीसगढ़ के फैसले और दिल्ली की बैठक ने अशोक गहलोत खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है।

चुनावी राज्य में जीत के लिए ‘गुटबाजी खत्म’, टीएस सिंह देव के बाद सचिन पायलट!

विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी के भीतर गुटबाजी का खत्म कर एकजुटता का संदेश देना चाह रही है। छत्तीसगढ़ में 2018 के चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाकर इस दिशा में पहला कदम उठाया जा चुका है। पार्टी अब राजस्थान में सचिन पायलट की नाराजगी को दूर करने के लिए जल्द बड़ा फैसला ले सकती है। आलाकमान की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री को फिर से प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी देकर चुनावी मैदान में कांग्रेस को डबल इंजन (गहलोत और पायलट) के साथ उतारने की कोशिश की जा रही है।
Rajasthan Chunav: चुनाव सिर पर लेकिन नहीं खत्म हो रही कांग्रेस की रार, Ashok Gehlot और Sachin Pilot से मिले केसी वेणुगोपाल

प्रदेश की जिम्मेदारी या प्रचार की कमान

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी है। अभी से कांग्रेस ने सरकार की योजनाओं के प्रचार में जुटी है। अब आलाकमान चुनावी प्रचार में जान फूंकने के लिए इसका जिम्मा सचिन पायलट को दे सकता है। वहीं प्रदेश की कमान भी पायलट को सौंपने की अटकलें लगाई जा रही है। पूर्व में उपमुख्यमंत्री पद का जिम्मा संभालने वाले पायलट को नई जिम्मेदारी को लेकर दोनों ही खेमों में हलचल बढ़ गई है।
Rajasthan Politics : 22 दिन पहले पूरा हो चुका Sachin Pilot का अल्टीमेटम, अब Priyanka Gandhi से बातचीत के बाद क्या कदम उठाएंगे पायलट

छत्तीसगढ़ के सीएम ने ‘महाराज साहेब’ को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद टीएस सिंह देव का बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हैं तैयार हम, महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News