छतरपुर में पुलिस टीम पर हमला, टीआई और तीन पुलिसकर्मी घायल

5
छतरपुर में पुलिस टीम पर हमला, टीआई और तीन पुलिसकर्मी घायल


छतरपुर में पुलिस टीम पर हमला, टीआई और तीन पुलिसकर्मी घायल

छतरपुर: जिले (Chhatarpur News) के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गौर गांव में अपहृत युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस मामले में एक दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में एक टीआई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। आरोपियों ने देर रात पहुंची पुलिस पर ईंट, गुम्मा, पत्थरों से हमला किया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने मामले में 10-11 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौच, हमला करने सहित 5 आरोपियों पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। साथ ही पुलिस ने अपह्रत युवक को छुड़ा लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Chhatarpur Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौके पर मौत, परिजनों का हंगामा
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर रात एक बजे के आसपास की है। गढ़ीमहरा थाना क्षेत्र के गौर में पुलिस एक अपहृत व्यक्ति को छुड़ाने के लिए गई हुई थी। इसके बाद पुलिस बल पर कुछ लोगों ने पत्थर और ईंट से हमला बोल दिया। इसमें कुछ सिपाही घायल हो गए हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत व्यक्ति और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई थी। एसपी अमित सांघी बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में प्रकरण दर्ज किया है। अपहरण वाली घटना में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें आईपीसी की धारा 365 के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस बल पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने धारा 353,147,148 आईपीएस के तहत 10-11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Bhopal Crime News: टीचर ने पूछा क्लास रूम में क्या कर रहे हो? सवाल सुनते ही युवक ने चाकू से किया हमला, जानें पूरा मामला
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक अपहृत किशोरी कुशवाहा को आरोपी दीपू लोधी अपने 4-5 साथियों के साथ उठा ले गया था। इसकी शिकायत करने उसकी पत्नी थाने पहुंची। पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के गांव में रात साढ़े ग्यारह बजे पहुंचे। पुलिस पार्टी पर आरोपियों ने हमला कर दिया।



Source link