चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमा, 13 मई को 5 सीटों पर मतदान, देखें कहां किसके बीच मुकाबला h3>
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम को थम गया। चौथे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सोमवार 13 मई को मतदान होगा। इनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट शामिल है। पांचों सीटों पर मुख्य रूप से एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने वाला है। आखिरी दिन हिमंत बिस्वा सरमा, सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत अन्य नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर रैली करके अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार किया।
चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में लाउड स्पीकर, रोड शो और रैलियों के जरिए प्रचार नहीं कर सकेंगे। हालांकि, घर-घर जाकर वोट मांगने पर कोई मनाही नहीं होगी। चौथे चरण के अंतर्गत समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय, दरभंगा और मुंगेर में 13 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए बूथों पर ईवीएम भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पोलिंग टीमों को बूथों पर पहुंचाया जा रहा है।
पीओके को भारत में लाना है तो 400 सीटें चाहिए, बिहार में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा
कहां किसके बीच मुकाबला?
दरभंगा में बीजेपी से मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर फिर से मैदान में हैं, उनका मुकाबला आरजेडी के ललित कुमार यादव से है। उजियारपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, उनकी भिड़ंत्त आरजेडी नेता एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता से है। बेगूसराय में बीजेपी के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह फिर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने महागठबंधन ने सीपीआई के टिकट पर अवधेश राय को उतारा है।
उजियारपुर में हैट्रिक बनाने और रोकने की लड़ाई, नित्यानंद की आलोक मेहता से दूसरी बार भिड़ंत्त
समस्तीपुर बनी हॉट सीट, दो मंत्रियों की संतानें आमने-सामने
समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर दो युवाओं के बीच जंग है। एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास के टिकट पर शांभवी चौधरी मैदान में हैं, जिनका कांग्रेस कैंडिडेट सन्नी हजारी से है। शांभवी चौधरी बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी एवं आचार्य कुणाल किशोर की बहू हैं। वहीं, सन्नी हजारी बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं। दो मंत्रियों की संतानों के बीच समस्तीपुर में रोचक जंग होने वाली है।
समस्तीपुर में वारिसों की सियासी जंग, नीतीश के दो मंत्रियों के बच्चे चुनावी मैदान में
मुंगेर में ललन सिंह की साख दांव पर, अशोक महतो की पत्नी से भिड़ंत्त
इस सीट से मौजूदा सांसद एवं जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह दोबारा मैदान में हैं। उनके खिलाफ लालू यादव की आरजेडी ने डॉन अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को उतारा है। मुंगेर में ललन सिंह के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक एनडीए के बड़े नेताओं ने प्रचार किया। मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह भी हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। उनकी पत्नी नीलम देवी एनडीए के पक्ष में प्रचार कर रही हैं।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम को थम गया। चौथे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सोमवार 13 मई को मतदान होगा। इनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट शामिल है। पांचों सीटों पर मुख्य रूप से एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने वाला है। आखिरी दिन हिमंत बिस्वा सरमा, सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत अन्य नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर रैली करके अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार किया।
चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में लाउड स्पीकर, रोड शो और रैलियों के जरिए प्रचार नहीं कर सकेंगे। हालांकि, घर-घर जाकर वोट मांगने पर कोई मनाही नहीं होगी। चौथे चरण के अंतर्गत समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय, दरभंगा और मुंगेर में 13 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए बूथों पर ईवीएम भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पोलिंग टीमों को बूथों पर पहुंचाया जा रहा है।
पीओके को भारत में लाना है तो 400 सीटें चाहिए, बिहार में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा
कहां किसके बीच मुकाबला?
दरभंगा में बीजेपी से मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर फिर से मैदान में हैं, उनका मुकाबला आरजेडी के ललित कुमार यादव से है। उजियारपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, उनकी भिड़ंत्त आरजेडी नेता एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता से है। बेगूसराय में बीजेपी के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह फिर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने महागठबंधन ने सीपीआई के टिकट पर अवधेश राय को उतारा है।
उजियारपुर में हैट्रिक बनाने और रोकने की लड़ाई, नित्यानंद की आलोक मेहता से दूसरी बार भिड़ंत्त
समस्तीपुर बनी हॉट सीट, दो मंत्रियों की संतानें आमने-सामने
समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर दो युवाओं के बीच जंग है। एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास के टिकट पर शांभवी चौधरी मैदान में हैं, जिनका कांग्रेस कैंडिडेट सन्नी हजारी से है। शांभवी चौधरी बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी एवं आचार्य कुणाल किशोर की बहू हैं। वहीं, सन्नी हजारी बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं। दो मंत्रियों की संतानों के बीच समस्तीपुर में रोचक जंग होने वाली है।
समस्तीपुर में वारिसों की सियासी जंग, नीतीश के दो मंत्रियों के बच्चे चुनावी मैदान में
मुंगेर में ललन सिंह की साख दांव पर, अशोक महतो की पत्नी से भिड़ंत्त
इस सीट से मौजूदा सांसद एवं जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह दोबारा मैदान में हैं। उनके खिलाफ लालू यादव की आरजेडी ने डॉन अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को उतारा है। मुंगेर में ललन सिंह के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक एनडीए के बड़े नेताओं ने प्रचार किया। मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह भी हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। उनकी पत्नी नीलम देवी एनडीए के पक्ष में प्रचार कर रही हैं।