चौकीदार की हुई थी हत्या, सीसीटीवी से हुआ खुलासा: ठेकेदार के बेटे ने चोरी करते पकड़े जाने पर कर दी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार – Bareilly News

27
चौकीदार की हुई थी हत्या, सीसीटीवी से हुआ खुलासा:  ठेकेदार के बेटे ने चोरी करते पकड़े जाने पर कर दी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार – Bareilly News

चौकीदार की हुई थी हत्या, सीसीटीवी से हुआ खुलासा: ठेकेदार के बेटे ने चोरी करते पकड़े जाने पर कर दी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार – Bareilly News

ये फोटो cctv फूटेज से ली गई है। यही वो आरोपी आशुतोष है जिसने चौकीदार की हत्या की थी। 

बरेली के सीबीगंज में कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार की मौत मामले में पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे है। जिसके बाद चौकीदार की रहस्यमय मौत से पर्दा हठ गया हैं। पुलिस कुछ समय तक जिस घटना का नेचुरल डेथ मान रही थी, वो हत्या निकली। पूरी घटना का

.

यही चोरी के रुपयों से खरीदी गई बाइक है।

सीबीगंज के परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के 11 जनवरी की घटना

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सिविल लाइन निवासी विनीत कुमार सक्सेना की एक फैक्ट्री है। विनीत कुमार के मुताबिक उनकी फैक्ट्री में उत्तराखंड में पिथौरागढ़ डुगर टोली बालू कोट निवासी केसर पंत चौकीदार के पद पर काम करते थे। 11 जनवरी को उनका ठेकेदार गुलाब सिंह सुबह जब फैक्ट्री पहुंचा तो फैक्ट्री का गेट नहीं खुला। काफी प्रयास की बाद भी जब गेट नहीं खुला तो उसने मालिक को फोन करके सूचना दी। मौके पर मालिक विनीत पहुंचे और उन्होंने भी गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुला। जिस पर सीढ़ी लगाकर फैक्ट्री के अंदर झांककर देखा गया तो चौकीदार जमीन पर मृत पड़े हुए थे।

साईकिल से रेकी करता आरोपी।

सीबीगंज पुलिस को दी सूचना

फैक्ट्री मालिक ने फ़ौरन फोन करके सीबीगंज थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। फिल्ड यूनिट को भी बुलाया गया। मौके से सबूत जुटाए गए और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जिसके बाद पुलिस इस मामले को सामान्य मौत मान रही थी।

14 जनवरी को फैक्ट्री मालिक ने देखा सीसीटीवी तो हुआ खुलासा

14 जनवरी को फैक्ट्री मालिक विनीत सक्सेना अपनी फैक्ट्री पहुंचे। जब उन्होंने अन्दर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 60 हजार रुपए गायब थे। जिसके बाद उन्होंने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तो उन्होंने देखा एक युवक उनकी फैक्ट्री की दीवार फांदकर कूद रहा है और वो कंबल ओढ़े हुए है। उन्होंने जब फुटेज को बारीकी से देखा तो पता चला ये उनके यहां काम करने वाले ठेकेदार राधेश्याम का बेटा आशुतोष उर्फ अंशु है।

फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को दिए सीसीटीवी फुटेज

फैक्ट्री मालिक विनीत सक्सेना ने सीबीगंज थाना पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिए। जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी देरी के आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आशुतोष उर्फ अंशु से जब थाने में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

चोरी करते पकड़े जाने पर कर दी हत्या

यही वो साईकिल है जिससे आरोपी ने रेकी की थी।

आशुतोष उर्फ अंशु ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी की रात को उसने फैक्ट्री से 60 हजार रुपए चुराए। लेकिन मुझे चोरी कार्य हुए चौकीदार ने देख लिया और उन्होंने कहा कि वो मालिक को पूरी घटना बता देंगे। जिस वजह से उसने अपने मफलर से चौकीदार केसर पंत की हत्या कर दी। और वहां से भाग निकला। उसने पुलिस को बताया कि 29 दिसम्बर की रात को भी उसने साइकिल से रेकी की थी। लेकिन उस दिन मौका नहीं मिला।

चोरी के रुपयों से खरीदी बाइक

आशुतोष ने चोरी किए गए 60 हजार रुपए में से 32 हजार रुपए की पुरानी अपाचे बाइक खरीदी। और उससे बाइक से खूब मौज मस्ती की। पुलिस ने चोरी के पैसों से खरीदी गई बाइक, जिस साइकिल से रेकी की वो साइकिल और नगद रुपए बरामद किए है। पुलिस गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी।

पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ

सीबीगंज थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि 11 जनवरी की सुबह परसाखेड़ा स्थित एक फैक्ट्री में चौकीदार का शव मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को पकड़ने में मदद मिली। आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने इससे पहले कही और तो चोरी या कोई अन्य आपराधिक घटना को अंजाम तो नहीं दिया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News