चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्लोसिंग सेरेमनी से पाकिस्तान ने किया पूरी तरह से किनारा, टीम इंडिया की जीत इतनी खल गई – News4Social

14
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्लोसिंग सेरेमनी से पाकिस्तान ने किया पूरी तरह से किनारा, टीम इंडिया की जीत इतनी खल गई – News4Social

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्लोसिंग सेरेमनी से पाकिस्तान ने किया पूरी तरह से किनारा, टीम इंडिया की जीत इतनी खल गई – News4Social

Image Source : AP
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्लोसिंग सेरेमनी

Champions Trophy 2025 Final: पाकिस्तान को करीब 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान का हाल खराब रहा। पहले तो काफी देरी से मैदान तैयार किए गए। इसके बाद जब मैच शुरू हुए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम सबसे फिसड्डी साबित हुई। टीम एक भी मैच इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान नहीं जीत पाई। जब फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पीटा और खिताब पर कब्जा किया तो ऐसा लगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी तरह से इस आयोजन से किनारा कर लिया। इसके पीछे की वजह क्या रही, ये तो वही जानें, लेकिन ऐसा लगता है कि टीम इंडिया का फाइनल खेलना और ट्रॉफी जीतना उसे बुरी तरह से खल गया। 

पाकिस्तान को पहली बार मिली थी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

पाकिस्तान ने इससे पहले साल 1996 के वनडे वर्ल्ड का आयोजन अपनी जमीन पर किया था। हालांकि तब भारत और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली थी। साल 2025 में पहली बार ऐसा हुआ कि पाकिस्तान को पूरी तरह से खुद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी। हालांकि टीम इंडिया ने अपने सारे मुकाबले दुबई में ही खेले। आईसीसी ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था कि अगर भारतीय टीम फाइनल में जाती है तो फाइनल भी दुबई में होगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं जाती है तो फाइनल लाहौर में होगा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की और इसके साथ ही ये भी तय हो गया कि फाइनल दुबई में होगा। 

लाहौर से दुबई लाई गई चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी की ये ट्रॉफी पहले पाकिस्तान में थी, लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचते ही इसे लाहौर से सीधे दुबई ले जाया गया। ये पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती थी। जिस देश को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली हो, वहीं से चैंपियंस ट्रॉफी उठा ली गई। इसको लेकर तरह तरह के मीम भी बने। कहा गया कि पहले पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई, इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर हो गई। इसके बाद इंतजार ये किया जा रहा था कि फाइनल के बाद विजेता टीम को जब ट्रॉफी दी जाएगी तो आईसीसी अध्यक्ष जय शाह तो मौजूद रहेंगे ही, साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी रहेंगे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कौन आएगा। 

पीसीबी की ओर से नहीं आया कोई भी नुमाइंदा

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इसके बाद जब ट्रॉफी देने की बारी आई तो पीसीबी का कोई भी नुमाइंदा मंच पर ट्रॉफी देने के दौरान नजर ही नहीं आया। इसको लेकर पाकिस्तान और पीससी की जमकर आलोचना हो रही है। समझ नहीं आ रहा है कि पाकिस्तान ने फाइनल से इतनी दूरी आखिरी क्यों बना कर रखी, जब​कि ये टूर्नामेंट उसी की मेजबानी में खेला जा रहा था। हो सकता है कि आने वाले कुछ दिन में इस पर से पर्दा उठे। 

यह भी पढ़ें 

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड जीतने वाले कप्तान, रोहित शर्मा ने की इन दिग्गजों की बराबरी

भाई वाह! किस्मत हो तो ऐसी, बिना एक भी मैच खेले ये खिलाड़ी बने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता

Latest Cricket News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News