चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल- भारत Vs न्यूजीलैंड: कुलदीप ने लगातार दूसरे ओवर में विकेट लिया, रचिन के बाद विलियम्सन भी पवेलियन लौटे h3>
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
केन विलियम्सन का विकेट सेलिब्रेट करते कुलदीप, रोहित और राहुल। कुलदीप ने रचिन रवींद्र को भी बोल्ड किया।
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है। 15 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 83 रन हो गया है। डेरिल मिचेल और टॉम लैथम क्रीज पर हैं।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में कुलदीप यादव केन विलियम्सन (11 रन) और रचिन रवींद्र (37 रन) को पवेलियन भेज चुके हैं। उन्होंने केन को कैच एंड बोल्ड किया, जबकि रचिन को पहली बॉल पर बोल्ड किया।
रचिन रवींद्र 3 जीवनदान के बाद आउट हुए। छठे ओवर में शमी ने अपनी बॉलिंग पर रचिन का कैच छोड़ा। फिर 7वें ओवर में अंपायर ने वरुण की गेंद पर उन्हें कैच आउट दिया था, लेकिन वे DRS में बच गए। इसी ओवर में वरुण की ही गेंद पर श्रेयस ने डीप मिड विकेट पर रवींद्र का कैच छोड़ा था। भारत को पहली सफलता वरुण ने ही दिलाई। वरुण ने विल यंग को LBW आउट कर दिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। चोट के कारण मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
भारत-न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
लाइव अपडेट्स
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुलदीप ने विलियम्सन को पवेलियन भेजा
13वें ओवर में कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट लिया। ओवर की दूसरी बॉल कुलदीप ने सामने की तरफ फेंकी, फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में केन विलियम्सन कुलदीप को ही वापस कैच दे बैठे। केन ने 14 बॉल पर 11 रन बनाए।
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुलदीप ने रचिन को बोल्ड किया
11वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने अपनी पहली बॉल पर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर दिया। रचिन 29 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए।
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पावरप्ले में न्यूजीलैंड का स्कोर 69/1
न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में मिली जुली शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। विल यंग आउट हो चुके हैं।
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वरुण ने यंग को LBW किया
वरुण ने विल यंग को LBW किया। यंग 15 रन बनाकर आउट हुए।
8वें ओवर की आखिरी बॉल वरुण ने भारत को पहला विकेट दिलाया। वरुण की फुल लेंथ बॉल को विल यंग समझ नहीं सके और LBW आउट हुए। उन्होंने 23 बॉल पर 15 रन की पारी खेली।
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रचिन को 2 ओवर में 3 जीवनदान
- रचिन रवींद्र को जीवनदान, शमी से कैच ड्रॉप हुआ 7वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी से रचिन का कैच ड्रॉप हो गया। शमी की लेंथ बॉल को रवींद्र रोकना चाहते थे, बॉल बैट से लगकर बॉलर शमी की दिशा में गई। लेकिन वे कैच नहीं कर सके। बॉल शमी की उंगली में लगी। ऐसे में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। यहां रचिन 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
- रिव्यू लेकर बचे रचिन 8वें ओवर में रचिन रवींद्र रिव्यू लेने की वजह से बच गए। वरुण के ओवर की पहली बॉल पर रचिन ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन मिस कर गए। बॉल विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई। राहुल ने अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दिया। रचिन ने तुरंत रिव्यू लिया और DRS में पता चला की बॉल रचिन के बल्ले पर नहीं लगी थी।
- रचिन को तीसरा जीवनदान, श्रेयस ने कैच छोड़ा 8वें ओवर में ही रचिन को तीसरा जीवनदान मिला। श्रेयस अय्यर ने 8वें ओवर में 29 रनों पर रचिन का कैच छोड़ा। उन्होंने कैच लेने के लिए डीप मिडविकेट पर दौड़कर स्लाइड किया पर कैच ड्रॉप हो गया।
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा छठे ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण को लाए
न्यूजीलैंड की पारी के 5 ओवर में ओपनर्स ने तेजी से रन बनाए। ऐसे में रोहित शर्मा ने छठे ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बॉलिंग पर लगाया।
54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रचिन रवींद्र ने पंड्या के ओवर में 3 बाउंड्री लगाई, 16 रन आए
रचिन रवींद्र ने पारी के चौथे और हार्दिक पंड्या के दूसरे ओवर में 3 बाउंड्री लगाई। इनमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा। हार्दिक के इस ओवर से 16 रन आए।
09:11 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
पंड्या ने अपने पहले ओवर में 2 रन दिए
न्यूजीलैंड की पारी का दूसरा ओवर डाल रहे हार्दिक पंड्या ने महज 2 रन खर्च किए। उन्होंने पहली बॉल वाइड डाली, जबकि एक रन के साथ रचिन रवींद्र ने अपना खाता खोला है।
09:07 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
विल यंग ने चौके से खाता खोला
टॉस हारकर फील्डिंग कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को नई बॉल थमाई है। न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने शमी के ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर टीम का खाता खोला।
08:42 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा बोले- हमें चेज करने में कोई परेशानी नहीं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा-
हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी की है, अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है।

उन्होंने कहा-
हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है। पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे ICC टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।

08:40 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
मिचेल सैंटनर बोले- हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा-
हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, जैसा कि हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था। हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है। जाहिर है कि कुछ नीली शर्ट, शानदार माहौल, शानदार मैदान की उम्मीद थी। टीम में मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है। हेनरी चोटिल हैं।

08:38 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम टॉस हारी, गेंदबाजी करेगी
टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।
फाइनल मुकाबले में भारत टॉस हार गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। चोट के कारण मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
08:22 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
08:21 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
दोनों टीमों के टॉप प्लेयर्स
08:20 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
पिच रिपोर्ट- पिच स्लो होगी, बैटिंग के कठिन
दुबई की पिच बैटर्स के लिए चैलेंजिंग साबित हो रही है। यहां अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैच हुए। धीमी पिच होने की वजह से 4 में से 1 में मैच में ही 250 प्लस स्कोर बना है। पिच स्लो होने की वजह से ही भारतीय स्पिनर को फाइनल में इसका फायदा मिल सकता है।
- दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। भारत ने भी पिछले 4 मैचों में से 3 चेज करते हुए जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।
- यहां अब तक 62 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 37 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
08:19 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
वेदर रिपोर्ट- दुबई में बारिश के आसार नहीं
रविवार को फाइनल मुकाबले वाले दिन दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और थोड़े बादल भी रहेंगे। मौसम काफी गर्म रहेगा। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
08:18 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची, वॉर्मअप के 3 फोटो देखिए
प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान कोहली।
मैच से पहले वॉर्मअप करते अय्यर।
वॉर्मअप सेशना के दौरान रोहित।
08:15 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया को भारतीय सेना का सपोर्ट
07:47 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
2 फोटो में फैंस का उत्साह
मैच से पहले सेल्फी लेने भारतीय फैंस
फैंस ने ट्रेडिशन ड्रेस पहनकर पहुंचे।
एक फैन ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का ट्रैटू बनवाया।
07:44 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड की टीम दुबई स्टेडियम पहुंची, फोटो देखिए
07:30 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बोले- इंडिया जीतेगा
07:19 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
कलाकार सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया को गुडलक विश किया
07:08 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
1. क्या 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जिता पाएंगे रोहित
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 9 मार्च को भारत का सामना दुबई में न्यूजीलैंड से होगा। रोहित पिछले साल भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं। अब उनके पास 12 साल बाद भारत को ICC खिताब को जीतने का मौका है। पढ़ें पूरी खबर
2. रोहित आज टॉस हारे तो भारत को फायदा, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के 8 फाइनल का ट्रेंड
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल में फाइनल खेला जाएगा। इसमें जीत की संभावना जानने के लिए हमने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 8 फाइनल के ट्रेंड को 5 पैरामीटर्स में एनालाइज किया। पढ़ें पूरी खबर
3. भारत Vs न्यूजीलैंड फाइनल के 22 खिलाड़ियों का फेसऑफ
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हमने फाइनलिस्ट टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैट्स को आमने-सामने रखा है, जो यह मैच खेल सकते हैं। इससे पता लगेगा कि कौन-सी टीम कहां मजबूत और कहां कमजोर है। पढ़ें पूरी खबर
07:05 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
शमी के कजिन बोले- कड़ा मुकाबला होगा
07:03 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
वीडियो में देखिए दिल्ली के फैंस का उत्साह, पूजा-पाठ
06:54 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में भारत की जीत के लिए हवन
06:53 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
दुबई में भारतीय फैंन हरि बोले- इंडिया जीतेगा
06:47 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में फाइनल मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है
06:42 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
कोहली के कोच बोले- स्पिनर्स को फायदा मिलेगा
06:41 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
अयोध्या में भारत की जीत के लिए पूजा-पाठ
06:41 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
वीडियो में फैंस रिएक्शन
06:34 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
वीडियो में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का प्रीव्यू देखिए
खबरें और भी हैं…
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
केन विलियम्सन का विकेट सेलिब्रेट करते कुलदीप, रोहित और राहुल। कुलदीप ने रचिन रवींद्र को भी बोल्ड किया।
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है। 15 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 83 रन हो गया है। डेरिल मिचेल और टॉम लैथम क्रीज पर हैं।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में कुलदीप यादव केन विलियम्सन (11 रन) और रचिन रवींद्र (37 रन) को पवेलियन भेज चुके हैं। उन्होंने केन को कैच एंड बोल्ड किया, जबकि रचिन को पहली बॉल पर बोल्ड किया।
रचिन रवींद्र 3 जीवनदान के बाद आउट हुए। छठे ओवर में शमी ने अपनी बॉलिंग पर रचिन का कैच छोड़ा। फिर 7वें ओवर में अंपायर ने वरुण की गेंद पर उन्हें कैच आउट दिया था, लेकिन वे DRS में बच गए। इसी ओवर में वरुण की ही गेंद पर श्रेयस ने डीप मिड विकेट पर रवींद्र का कैच छोड़ा था। भारत को पहली सफलता वरुण ने ही दिलाई। वरुण ने विल यंग को LBW आउट कर दिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। चोट के कारण मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
भारत-न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
लाइव अपडेट्स
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुलदीप ने विलियम्सन को पवेलियन भेजा
13वें ओवर में कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट लिया। ओवर की दूसरी बॉल कुलदीप ने सामने की तरफ फेंकी, फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में केन विलियम्सन कुलदीप को ही वापस कैच दे बैठे। केन ने 14 बॉल पर 11 रन बनाए।
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुलदीप ने रचिन को बोल्ड किया
11वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने अपनी पहली बॉल पर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर दिया। रचिन 29 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए।
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पावरप्ले में न्यूजीलैंड का स्कोर 69/1
न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में मिली जुली शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। विल यंग आउट हो चुके हैं।
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वरुण ने यंग को LBW किया
वरुण ने विल यंग को LBW किया। यंग 15 रन बनाकर आउट हुए।
8वें ओवर की आखिरी बॉल वरुण ने भारत को पहला विकेट दिलाया। वरुण की फुल लेंथ बॉल को विल यंग समझ नहीं सके और LBW आउट हुए। उन्होंने 23 बॉल पर 15 रन की पारी खेली।
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रचिन को 2 ओवर में 3 जीवनदान
- रचिन रवींद्र को जीवनदान, शमी से कैच ड्रॉप हुआ 7वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी से रचिन का कैच ड्रॉप हो गया। शमी की लेंथ बॉल को रवींद्र रोकना चाहते थे, बॉल बैट से लगकर बॉलर शमी की दिशा में गई। लेकिन वे कैच नहीं कर सके। बॉल शमी की उंगली में लगी। ऐसे में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। यहां रचिन 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
- रिव्यू लेकर बचे रचिन 8वें ओवर में रचिन रवींद्र रिव्यू लेने की वजह से बच गए। वरुण के ओवर की पहली बॉल पर रचिन ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन मिस कर गए। बॉल विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई। राहुल ने अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दिया। रचिन ने तुरंत रिव्यू लिया और DRS में पता चला की बॉल रचिन के बल्ले पर नहीं लगी थी।
- रचिन को तीसरा जीवनदान, श्रेयस ने कैच छोड़ा 8वें ओवर में ही रचिन को तीसरा जीवनदान मिला। श्रेयस अय्यर ने 8वें ओवर में 29 रनों पर रचिन का कैच छोड़ा। उन्होंने कैच लेने के लिए डीप मिडविकेट पर दौड़कर स्लाइड किया पर कैच ड्रॉप हो गया।
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा छठे ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण को लाए
न्यूजीलैंड की पारी के 5 ओवर में ओपनर्स ने तेजी से रन बनाए। ऐसे में रोहित शर्मा ने छठे ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बॉलिंग पर लगाया।
54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रचिन रवींद्र ने पंड्या के ओवर में 3 बाउंड्री लगाई, 16 रन आए
रचिन रवींद्र ने पारी के चौथे और हार्दिक पंड्या के दूसरे ओवर में 3 बाउंड्री लगाई। इनमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा। हार्दिक के इस ओवर से 16 रन आए।
09:11 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
पंड्या ने अपने पहले ओवर में 2 रन दिए
न्यूजीलैंड की पारी का दूसरा ओवर डाल रहे हार्दिक पंड्या ने महज 2 रन खर्च किए। उन्होंने पहली बॉल वाइड डाली, जबकि एक रन के साथ रचिन रवींद्र ने अपना खाता खोला है।
09:07 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
विल यंग ने चौके से खाता खोला
टॉस हारकर फील्डिंग कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को नई बॉल थमाई है। न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने शमी के ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर टीम का खाता खोला।
08:42 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा बोले- हमें चेज करने में कोई परेशानी नहीं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा-
हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी की है, अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है।
उन्होंने कहा-
हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है। पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे ICC टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।
08:40 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
मिचेल सैंटनर बोले- हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा-
हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, जैसा कि हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था। हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है। जाहिर है कि कुछ नीली शर्ट, शानदार माहौल, शानदार मैदान की उम्मीद थी। टीम में मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है। हेनरी चोटिल हैं।
08:38 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम टॉस हारी, गेंदबाजी करेगी
टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।
फाइनल मुकाबले में भारत टॉस हार गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। चोट के कारण मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
08:22 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
08:21 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
दोनों टीमों के टॉप प्लेयर्स
08:20 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
पिच रिपोर्ट- पिच स्लो होगी, बैटिंग के कठिन
दुबई की पिच बैटर्स के लिए चैलेंजिंग साबित हो रही है। यहां अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैच हुए। धीमी पिच होने की वजह से 4 में से 1 में मैच में ही 250 प्लस स्कोर बना है। पिच स्लो होने की वजह से ही भारतीय स्पिनर को फाइनल में इसका फायदा मिल सकता है।
- दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। भारत ने भी पिछले 4 मैचों में से 3 चेज करते हुए जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।
- यहां अब तक 62 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 37 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
08:19 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
वेदर रिपोर्ट- दुबई में बारिश के आसार नहीं
रविवार को फाइनल मुकाबले वाले दिन दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और थोड़े बादल भी रहेंगे। मौसम काफी गर्म रहेगा। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
08:18 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची, वॉर्मअप के 3 फोटो देखिए
प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान कोहली।
मैच से पहले वॉर्मअप करते अय्यर।
वॉर्मअप सेशना के दौरान रोहित।
08:15 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया को भारतीय सेना का सपोर्ट
07:47 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
2 फोटो में फैंस का उत्साह
मैच से पहले सेल्फी लेने भारतीय फैंस
फैंस ने ट्रेडिशन ड्रेस पहनकर पहुंचे।
एक फैन ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का ट्रैटू बनवाया।
07:44 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड की टीम दुबई स्टेडियम पहुंची, फोटो देखिए
07:30 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बोले- इंडिया जीतेगा
07:19 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
कलाकार सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया को गुडलक विश किया
07:08 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
1. क्या 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जिता पाएंगे रोहित
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 9 मार्च को भारत का सामना दुबई में न्यूजीलैंड से होगा। रोहित पिछले साल भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं। अब उनके पास 12 साल बाद भारत को ICC खिताब को जीतने का मौका है। पढ़ें पूरी खबर
2. रोहित आज टॉस हारे तो भारत को फायदा, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के 8 फाइनल का ट्रेंड
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल में फाइनल खेला जाएगा। इसमें जीत की संभावना जानने के लिए हमने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 8 फाइनल के ट्रेंड को 5 पैरामीटर्स में एनालाइज किया। पढ़ें पूरी खबर
3. भारत Vs न्यूजीलैंड फाइनल के 22 खिलाड़ियों का फेसऑफ
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हमने फाइनलिस्ट टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैट्स को आमने-सामने रखा है, जो यह मैच खेल सकते हैं। इससे पता लगेगा कि कौन-सी टीम कहां मजबूत और कहां कमजोर है। पढ़ें पूरी खबर
07:05 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
शमी के कजिन बोले- कड़ा मुकाबला होगा
07:03 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
वीडियो में देखिए दिल्ली के फैंस का उत्साह, पूजा-पाठ
06:54 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में भारत की जीत के लिए हवन
06:53 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
दुबई में भारतीय फैंन हरि बोले- इंडिया जीतेगा
06:47 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में फाइनल मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है
06:42 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
कोहली के कोच बोले- स्पिनर्स को फायदा मिलेगा
06:41 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
अयोध्या में भारत की जीत के लिए पूजा-पाठ
06:41 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
वीडियो में फैंस रिएक्शन
06:34 AM9 मार्च 2025
- कॉपी लिंक
वीडियो में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का प्रीव्यू देखिए