चेपॉक में टूटा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच के दौरान एक दिन में गिरे 17 विकेट

6
चेपॉक में टूटा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच के दौरान एक दिन में गिरे 17 विकेट


चेपॉक में टूटा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच के दौरान एक दिन में गिरे 17 विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन के शुरुआती दो सेशन में बांग्लादेश ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन उसके बाद अश्विन और जडेजा ने भारतीय टीम की वापसी कराई, जिसके बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन काफी विकेट गिरे और इसी वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच खेला रहा मुकाबला रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है।

पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (113 रन) के शतक और रविंद्र जडेजा (86 रन) के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 376 रन पर आउट हुई। अश्विन ने 133 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए, जबकि जडेजा ने 124 गेंद में 86 रन की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 240 गेंद में 199 रन की आक्रामक साझेदारी की। दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने अंतिम चार विकेट गंवा दिए।

भारत की पहली पारी में 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 रन पर सिमट गयी। भारत ने पहली पारी 227 रन की बड़ी हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 81 रन बनाए हैं। दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे। भारत के 7 विकेट और बांग्लादेश ने 10 विकेट गंवाए। इसी के साथ चेन्नई के इस मैदान पर दोनों टीमों ने मिलकर चेन्नई में 45 साल बाद एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। चेपॉक पर टेस्ट में पहली बार एक दिन में 17 विकेट गिरे हैं। इससे पहले 1979 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में 15 विकेट गिरे थे।

ये भी पढ़े:विराट कोहली ने घर पर पूरे किए 12 हजार रन, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

बांग्लादेश ने पहली पारी में दिन के शुरुआती सत्र में 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। टीम को इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों से कारगर पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने जज्बा नहीं दिखाया और दूसरे सत्र में 27 ओवर के खेल में 85 रन जोड़ने के दौरान पांच विकेट गंवा दिए।

टीम को सबसे ज्यादा निराशा लिटन दास (42 गेंद में 22 रन) और शाकिब अल हसन (64 गेंद में 32 रन) से हुई। इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय बिताने के बाद अपने विकेट आक्रामक शॉट खेलकर गंवा दिये। दोनों ने छठे विकेट के लिए 94 गेंद में 51 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश ने दूसरे सत्र में इससे पहले कप्तान नजमुल हसन शांतो (20) और मुशफिकुर रहीम (आठ) के विकेट क्रमश: मोहम्मद सिराज (30 रन पर एक विकेट) और बुमराह के खिलाफ गंवा दिए।

ये भी पढ़े:BAN को कितना टारगेट देगा भारत? 300 विकेट लेने के करीब पहुंचे जडेजा ने बताया

चेपॉक में टेस्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट

17 – IND vs BAN, 2024 (दूसरा दिन)

15 – IND vs WI, 1979 (तीसरा दिन)

15 – IND vs ENG, 2021 (चौथा दिन, पहला टेस्ट)

15 – IND vs ENG, 2021 (दूसरा दिन, दूसरा टेस्ट)



Source link