चेन्नई लगातार तीसरा IPL मैच हारी: दिल्ली ने चेपॉक मैदान पर 25 रन से हराया; केएल राहुल ने 71 रन बनाए, विपराज को 2 विकेट

4
चेन्नई लगातार तीसरा IPL मैच हारी:  दिल्ली ने चेपॉक मैदान पर 25 रन से हराया; केएल राहुल ने 71 रन बनाए, विपराज को 2 विकेट

चेन्नई लगातार तीसरा IPL मैच हारी: दिल्ली ने चेपॉक मैदान पर 25 रन से हराया; केएल राहुल ने 71 रन बनाए, विपराज को 2 विकेट

चेन्नई1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

केएल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ने 51 बॉल पर 77 रन की पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL-18 में लगातार तीसरे मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 25 रन से हराया। यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है।

शनिवार के पहले मुकाबले में 184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बना सकी। विजय शंकर 69 और एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली से विपराज निगम को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। केएल राहुल ने 51 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। अभिषेक पोरेल ने 33, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 और समीर रिजवी ने 20 रनों का योगदान दिया। खलील अहमद ने 2 विकेट लिए। चेन्नई-दिल्ली मैच का पूरा स्कोरबोर्ड

प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

  • दिल्ली ने लगातार तीसरा मैच जीता है। टीम 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।
  • चेन्नई ने सीजन में लगातार तीसरा मैच गंवाया है। टीम 4 में से एक मैच ही जीत सकी है। CSK 8वें नंबर पर है।

पूरा पॉइंट्स टेबल देखिए

दिन का दूसरा मैच

पंजाब किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स : LIVE कवरेज पढ़िए

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीश पथिराना और खलील अहमद। इम्पैक्ट: शिवम दुबे।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट: मुकेश कुमार।

अपडेट्स

01:48 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

आखिरी ओवर से 15 रन आए, दिल्ली 25 रन से जीती

दिल्ली ने सीजन में लगातार तीसरा मैच जीता है।

दिल्ली ने इस मुकाबले को 25 रनों से जीत लिया है। 184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी। विजय शंकर 69 और एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर डाल रहे मुकेश कुमार ने 15 रन खर्च किए।

01:28 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

विजय शंकर की फिफ्टी

17वें ओवर में विजय शंकर ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 43 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई।

01:15 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

चेन्नई का स्कोर 100 पार

पूर्व कप्तान एमएस धोनी नाबाद है।

15वें ओवर में चेन्नई ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। कुलदीप यादव के ओवर की तीसरी बॉल पर विजय शंकर ने चौका लगाकर टीम को 100 पार पहुंचाया।

01:04 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

विजय शंकर को दूसरा जीवनदान

13वें ओवर में विजय शंकर को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स से उनका कैच ड्रॉप हुआ। 10वें ओवर में भी उनका कैच ड्रॉप हुआ था।

12:58 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

चेन्नई का 5वां विकेट गिरा, जडेजा 2 रन बनाकर आउट

11वें ओवर में चेन्नई ने 5वां विकेट गंवाया। यहां कुलदीप यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने LBW किया।

12:53 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट

10वें ओवर में चेन्नई ने चौथा विकेट गंवाया। यहां शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विपराज निगम ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। उन्होंने डेवोन कॉन्वे (13 रन) का भी विकेट लिया। ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप से विजय शंकर का कैच ड्रॉप हुआ।

12:43 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

चेन्नई का स्कोर 50 पार

चेन्नई ने 8वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। इस ओवर में विपराज निगम ने 3 रन दिए। इन 3 रनों के सहारे चेन्नई ने 50 रन का आंकड़ा पार किया।

12:37 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

चेन्नई का खराब शुरुआत, पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए

184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही है। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 46 रन बनाए हैं। टॉप-3 बैटर्स पवेलियन लौट चुके हैं।

12:33 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, कॉन्वे आउट

छठे ओवर की तीसरी बॉल पर चेन्नई ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। यहां डेवोन कॉन्वे 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विपराज निगम ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।

12:17 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

कप्तान गायकवाड 5 रन बनाकर आउट

गायकवाड 5 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरे ओवर में चेन्नई ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां कप्तान ऋतुराज गायकवाड (5 रन) को मिचेल स्टार्क ने जैक फ्रेजर-मैगर्क के हाथों कैच कराया।

स्टार्क को मैच में पहला विकेट मिला।

12:12 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

चेन्नई का पहला विकेट गिरा, रचिन 3 रन बनाकर आउट

चेन्नई ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। यहां रचिन रवींद्र 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुकेश कुमार ने कॉट एंड बोल्ड किया।

12:11 PM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

स्टार्क के पहले ओवर से 10 रन आए 

चेन्नई की पारी शुरू हो गई है। रचिन रवींद्र के साथ डेवोन कॉन्वे ओपन करने आए हैं। स्टार्क ने पहला ओवर डाला। उन्होंने 10 रन खर्च किए।

11:51 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

इनिंग ब्रेक : चेन्नई को 184 रन का टारगेट

11:50 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

आखिरी ओवर में 2 विकेट गिरे

पारी के आखिरी ओवर में दो विकेट गिरे। मथीश पथिराना के ओवर की दूसरी बॉल पर केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अशुतोष शर्मा एक रन पर रनआउट हो गए। आखिरी ओवर से 7 रन आए।

11:34 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

मुकेश से राहुल का कैच छूटा

19वें ओवर की तीसरी बॉल पर केएल राहुल को जीवनदान मिला। मुकेश चौधरी ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की बॉल डाली। राहुल ने पुल शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। यहां मुकेश ने पीछे की तरफ भागकर कैच करने की कोशिश, लेकिन नाकाम रहे। राहुल इस समय 76 रन पर थे।

11:24 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, समीर रिजवी आउट

समीर रिजवी 20 रन बनाकर आउट हुए।

17वें ओवर में दिल्ली ने चौथा विकेट गंवाया। यहां समीर रिजवी 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें खलील अहमद ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इस विकेट के साथ खलील ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली। इसी ओवर में टीम ने 150 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।

11:20 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

राहुल और समीर की फिफ्टी पार्टनरशिप

16वें ओवर में केएल राहुल और समीर रिजवी ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। मुकेश चौधरी के ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल ने चौका लगाते हुए साझेदारी को 100 पार पहुंचाया।

11:07 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

केएल राहुल की 33 बॉल पर फिफ्टी

राहुल ने 33 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की।

14वें ओवर में केएल राहुल ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने IPL के इस सीजन में पहला अर्धशतक बनाया। राहुल ने 33 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की।

10:59 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली का स्कोर 100 पार हुआ

12वें ओवर में दिल्ली ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। केएल राहुल ने मथीश पथिराना के ओवर में चौका लगाकर टीम का स्कोर 100 पार पहुंचाया।

10:55 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

नूर अहमद ने अक्षर पटेल को बोल्ड किया

नूर ने अक्षर को बोल्ड कर दिया।

11वें ओवर में दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। यहां कप्तान अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नूर अहमद ने बोल्ड कर दिया।

अक्षर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

10:40 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली को दूसरा झटका, जडेजा ने अभिषेक को आउट किया

7वें ओवर में दिल्ली ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां अभिषेक पोरेल (33 रन) को रवींद्र जडेजा ने मथीश पथिराना के हाथों कैच कराया। जडेजा ने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की।

10:33 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 51/1, एक विकेट गंवाया

केएल राहुल और अभिषेक ने दिल्ली की टीम को संभाल लिया है। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं। दिल्ली ने शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। यहां जैक फ्रेजर-मैगर्क शून्य पर आउट हुए। दिल्ली ने 6 ओवर में एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।

10:32 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

राहुल और अभिषेक की फिफ्टी पार्टनरशिप

राहुल और अभिषेक ने 50 पार्टनरशिप की।

छठे ओवर में केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। इसी के साथ पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 पार हो गया।

10:12 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

मुकेश चौधरी के ओवर से 19 रन आए

अभिषेक पोरेल ने मुकेश चौधरी के ओवर में लगातार 4 बाउंड्री लगाई। इनमें एक छक्का और तीन चौके शामिल रहे। मुकेश के इस ओवर से 19 रन आए।

10:06 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली का पहला विकेट गिरा, जैक फ्रेजर-मैगर्क आउट

जैक फ्रेजर-मैगर्क का विकेट सेलिब्रेट करते खलील अहमद और साथ खिलाड़ी।

दिल्ली ने पहले ओवर में विकेट गंवा दिया है। जैक फ्रेजर-मैगर्क शून्य पर आउट हुए। उन्हें खलील अहमद ने आर अश्विन के हाथों कैच कराया।

09:44 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

CSK में दो बदलाव

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कहा, हम बल्लेबाजी करना चाहते थे। मौसम थोड़ा सूखा लग रहा है। बादल छाए हुए हैं, ज्यादा बदलाव नहीं होगा। मेरी कोहनी की चोट अब ठीक है। क्रेग ओवरटन की जगह डेवोन कॉन्वे और राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश चौधरी को मौका दिया गया है।

09:37 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

डु प्लेसिस की जगह समीर रिजवी खेल रहे

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंद धीमी होती जाएगी। फाफ डु प्लेसिस इस मैच के लिए फिट नहीं है, समीर रिजवी खेल रहे हैं।

09:35 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

टॉस के दौरान ऋतुराज गायकवाड और अक्षर पटेल।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 17वें मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। CSK के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड मैच से पहले इंजर्ड हो गए थे, हालांकि वे अब फिट हैं।

09:20 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई आगे

हेड टु हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी है। चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक IPL में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से CSK को 19 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं 11 मौकों पर दिल्ली ने बाजी मारी है। IPL 2024 में दिल्ली और चेन्नई के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जहां DC ने 20 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम सिर्फ 171 रन ही बना पाई थी।

09:20 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

गायकवाड CSK के टॉप स्कोरर

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 116 रन बनाए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने आखरी मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके बाद दूसरे स्थान पर रचिन रविंद्र ने टीम के लिए 3 मैचों में कुल 106 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वहीं, गेंदबाज नूर अहमद टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने MI के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उनके बाद खलील अहमद भी 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

09:19 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

DC के गेंदबाज मिचेल स्टार्क फॉर्म में

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अभी तक अजेय रही है। टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीत लिए हैं। वहीं दिल्ली के गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए। उन्होंने अपने आखरी मैच में 3.4 ओवर में ही 5 विकेट झटके थे। उनके बाद कुलदीप यादव ने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

दूसरी ओर, बल्लेबाजों में फाफ डु प्लेसिस टीम के लिए सबसे ज्यादा 79 रन बना चुके हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने आखरी मैच में 27 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

09:19 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

पिच रिपोर्ट

MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को फायदा मिलता है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 87 IPL मैच खेले गए। 50 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 37 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।

09:17 AM5 अप्रैल 2025

  • कॉपी लिंक

वेदर रिपोर्ट

आज चेन्नई का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी और बीच-बीच में बादल भी रहेंगे। बारिश की 23% आशंका है। तापमान 26 से 34 डिग्री रहने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…