‘चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटा रही बीजेपी सरकार’: कांग्रेसी बोले- ये लोकतंत्र की हत्या, समय पर जनता जवाब देगी; बड़े आंदोलन की चेतावनी – Kota News

18
‘चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटा रही बीजेपी सरकार’:  कांग्रेसी बोले- ये लोकतंत्र की हत्या, समय पर जनता जवाब देगी; बड़े आंदोलन की चेतावनी – Kota News

‘चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटा रही बीजेपी सरकार’: कांग्रेसी बोले- ये लोकतंत्र की हत्या, समय पर जनता जवाब देगी; बड़े आंदोलन की चेतावनी – Kota News

‘चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटा रही बीजेपी सरकार’

शहर व देहात कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटाने का आरोप लगाया। पदाधिकारियों का कहना था कि लोकतांत्रिक तरीके के चुने गए जनप्रतिनिधियों को हटाकर बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्

.

बीजेपी के खिलाफ अगले सप्ताह कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी-देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह

आरोप- चुनकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पद दिए जा रहे

गुमानपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटाने का काम किया जा रहा है। खासकर माइनॉरिटी/ एससी/ एसटी जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है। नगर पालिका-नगर परिषद चेयरमैन, पंचायत समिति प्रधान, सरपंच को चुन चुनकर हटाकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सीटों पर बैठाया जा रहा है।

बड़े प्रदर्शन की चेतावनी

कोटा के कैथून नगर पालिका चेयरमैन को हटाकर बीजेपी पार्षद को चेयरमैन बनाया। कांग्रेस से लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को झूठे आरोपों के चलते हटाकर बीजेपी का प्रधान बनाया। जबकि लाडपुरा में कांग्रेस के पास बहुमत (10 सीट) था। बीजेपी के पास मात्र तीन सीट थी। इससे जनता व कार्यकर्ताओं में रोष है। बीजेपी के खिलाफ अगले सप्ताह कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी।

भाजपा द्वारा झूठे आरोप लगाकर कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को चुन चुन कर हटाया जा रहा है। -शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी

बोले- लोकतंत्र की हत्या

शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा आज सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है बीजेपी की कार्यशैली को लेकर कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। क्योंकि भाजपा द्वारा झूठे आरोप लगाकर कांग्रेस के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को चुन चुन कर हटाया जा रहा है। कांग्रेस के पास बहुमत होने के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं को सीटों पर बैठाया जा रहा है। लाडपुरा में 15 में से 10 पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के जीते है। जबकि 3 बीजेपी व 2 निर्दलीय है। बीजेपी के पास बहुमत नहीं था। फिर भी उन्होंने बिना चुनाव करवाए भाजपा के सदस्य को प्रधान का चार्ज दे दिया। ये लोकतंत्र की हत्या है। आने वाले समय में देहात व शहर कांग्रेस इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।

आरोप मुझ पर लगाए गए है वो झूठे है-नईमुद्दीन गुड्डू

मुझे 29 सेकेंड में सस्पेंड कर दिया

वहीं नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा जो आरोप मुझ पर लगाए गए हैं वो झूठे हैं। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप स्पष्ट नहीं होने की बात लिखी है। मंत्री से राय मांगी गई है। उसके बावजूद मुझे सस्पेंड कर दिया। आरोप पत्र व सस्पेंड का लेटर देने के बीच मात्र 29 सेकेंड का अंतर है। जबकि नियमों के अनुसार सस्पेंड करने से पहले 1 महीने का (आरोप पत्र) नोटिस देते हैं। इस फैसले के खिलाफ कोर्ट की शरण ली है। बीजेपी की कारगुजारियों की आने वाले समय में जनता जवाब देगी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News