चुनावी साल में असदुद्दीन ओवैसी का मेवात में सियासी दांव, Bharatpur में आज सभा, जुनैद और नासिर की मौत पर कांग्रेस-बीजेपी पर हमला
Asaduddin Owaisi In Bharatpur : राजस्थान के भरतपुर के दो युवकों की भिवानी में हत्या का मामला शांत हो चुका है। परिजनों का धरना समाप्त हो चुका है। पूर्व में प्रचारित गौतस्करी से संबंध को भी पुलिस ने नकार दिया है। परिवारजनों ने दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। लेकिन सियासत है कि अब भी जारी है। असदुद्दीन ओवैसी अब इसी सियासत को और हवा देने वाले हैं।
हाइलाइट्स
- असदुद्दीन ओवैसी भरतपुर के पहाड़ी कस्बे में करेंगे सभा
- सभा के बाद घाटमीका गांव पहुंचेंगे
- इसी गांव के दो युवकों की हत्या के बाद ओवैसी ने रखी है सभा
- भिवानी में गाड़ी के साथ जले मिले थे युवकों के शव
दोपहर 1 बजे बाद पहाड़ी में ओवैसी की सभा
ओवैसी ने शुक्रवार को बयान दिया था कि दो दिन पहले जुनैद और नासिर काे घाटमीका से अगवा किया गया। आज उनकी जलाई हुई लाशें मिली हैं। उन्होंने सीएम को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि मुजरिम जाने माने गौ रक्षक हैं। उन्होंने जुनैद और नासिर के परिवारों के साथ इंसाफ की मांग की। इस बयान के बाद अब शनिवार को पहाड़ी कस्बे में सभा करने जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। पहाड़ी में सभा के बाद ओवैसी घाटमीका में जुनैद और नासिर के परिजनों से मिलने पहुंचेंगे।
चुनावी साल में मेवात पर ओवैसी की नजर
ओवैसी की राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा बॉर्डर से लगे इलाके में मुस्लिम मतदाताओं पर नजर है। दरअसल, मेवात से राजस्थान के साथ हरियाण के नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका सीटों पर भी मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं। ऐसे में चुनावी जमीन तलाश रहे ओवैसी के लिए यह इलाका और भी अधिक महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस और बीजेपी पर हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने दोनों युवकों की हत्या मामले में बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि कथित तौर पर दोनों को अगवा करने और फिर हत्या करने वाले गिरोह के एक सदस्य को भारती जनता पार्टी का संरक्षण मिला है। ओवैसी ने यह भी कहा कि दोनों को अगवा करने के बाद हरियाणा में पीटा गया। फिर जिंदा जला दिया। ओवैसी ने यह भी कहा कि क्या बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी इस घटना पर बोलेंगे। उधर, कांग्रेस पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी सवाल उठाए।
राजस्थान में चुनावी जमीन तलाश रहे ओवैसी
5 महीने पहले ही AIMIM ने राजस्थान के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तब जयपुर समेत कई मुस्लिम बाहुल इलाकों में सभाएं की थी। तब भी ओवैसी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के साथ केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर कई हमले किए थे। साथ ही ऐलान किया कि राजस्थान में एआइएमआइएम विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
कौन हैं ओवैसी? क्या है AIMIM?
एआईएमआईएम (aimim) यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन तेलंगाना की एक राजनीतिक पार्टी है। हैदराबाद के पुराने शहर में इसका हेड ऑफिस है। इसकी जड़ें मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से हैं। एआईएमआईएम ने 1984 से हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र लोकसभा सीट जीती है। 2014 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में सात सीटों पर जीत हासिल की। इसके बाद चुनाव आयोग ने इसे ‘राज्य पार्टी’ के रूप में मान्यता दी। असदुद्दीन ओवैसी इसके अध्यक्ष हैं। ओवैसी की राजनीति मुख्य रूप से मुसलमानों और दलितों के आसपास केंद्रित रही है। ओवैसी अपनी राजनीति के कारण और अपने भाषणों के कारण चर्चा में रहते हैं।
जीप में जिंदा जले दो लोग, मंत्री की अगुवाई में जानिए पंचायत में क्या बनी सहमति
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप