चीन के लिए टपकाया शहद, भारत को कश्‍मीर मैसेज… क्‍या होगा पाकिस्‍तान के नए पीएम शहबाज शरीफ का स्‍टैंड? समझिए

153
चीन के लिए टपकाया शहद, भारत को कश्‍मीर मैसेज… क्‍या होगा पाकिस्‍तान के नए पीएम शहबाज शरीफ का स्‍टैंड? समझिए

चीन के लिए टपकाया शहद, भारत को कश्‍मीर मैसेज… क्‍या होगा पाकिस्‍तान के नए पीएम शहबाज शरीफ का स्‍टैंड? समझिए

Shehbaz Sharif foreign policy: पाकिस्‍तान में सत्‍ता परिवर्तन का रास्‍ता साफ हो गया है। सोमवार को नेशनल असेंबली ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को देश का नया पीएम चुन लिया। उनके पक्ष में 174 वोट पड़े। पीएम चुना जाते ही शहबाज के मुंह से चीन (Shehbaz Sharif praises China) के लिए शहद टपकने लगा। वहीं, उन्‍होंने यह भी संकेत दे दिया कि भारत को लेकर उनका स्‍टैंड पाकिस्‍तान के पिछले प्रधानमंत्रियों जैसा ही रहने वाला है। शहबाज ने ड्रैगन को पाकिस्‍तान के सुख-दुख का साथी बताया। साथ ही यह भी कहा कि कयामत तक पाकिस्‍तान से उसकी दोस्‍ती सलामत रहेगी। इसके उलट भारत के मामले में रिश्‍तों को आगे बढ़ाने के लिए कश्‍मीर की दीवार खड़ी कर दी।

भारत के संदर्भ में पाकिस्‍तान के नए पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह उसके साथ अच्‍छे संबंध रखना चाहते हैं। हालांकि, कश्‍मीर मुद्दा सुलझाए बगैर ऐसा नहीं हो सकता है। उनका यह कह देना काफी है कि आगे उनका स्‍टैंड भारत के साथ पिछली सरकारों जैसा ही रहने वाला है। इसमें किसी तरह की तब्‍दीली की गुंजाइश कम ही है।

Pakistan Political Crisis: अमेरिका और रूस के बीच फंसा पाकिस्तान, अपने ‘दोस्त’ की हालत देख टेंशन में क्यों आ गया चीन
चीन के ल‍िए टपका दी लार
भारत के उलट चीन के लिए वह लार टपकाते और चाटुकारिता करते दिखे। उन्‍होंने चीन का जिक्र करते हुए उसकी तारीफों के पुल बांध दिए। शहबाज शरीफ ने कहा कि चीन ने हमेशा पाकिस्‍तान का साथ दिया है। वह उसके सुख-दुख का साथी है। चीन ने पाकिस्‍तान को हमेशा अपना हमसाया दोस्‍त माना। यह दोस्‍ती सिर्फ हुकूमतों की दोस्‍ती नहीं बल्कि अवामों की दोस्‍ती है।

शहबाज बोले कि पाकिस्‍तान और चीन की दोस्‍ती कयामत तक कायम रहेगी। कोई इस दोस्‍ती के बीच नहीं आ सकता है। उन्‍होंने चाइना-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडर (CPEC) पर तेजी से काम करने की भी बात कही। इसके अलावा यह भी बोले कि पिछली सरकार ने इस दोस्‍ती को कमजोर करने के लिए जो कुछ भी किया वो तकलीफदेह दास्‍तान है।

कश्मीर समस्या के समाधान तक भारत से शांति संभव नहीं…PM पद की शपथ से पहले शहबाज शरीफ का ‘K राग’
भारत न करे ज्‍यादा उम्‍मीद
नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ की इस स्‍पीच से साफ हो गया कि आगे पाकिस्‍तान वही करने वाला है जो वह पहले करता रहा है। वह चीन के सामने बिछा रहेगा और कश्‍मीर का राग अलाप भारत के लिए कांटे बोता रहेगा। भारत के लिए क्‍लीयर मैसेज है कि उसे नई सरकार से कुछ ज्यादा उम्‍मीद नहीं करनी चाहिए।



Source link