चिराग की ‘मां’ को घर से निकाला, ताला जड़ा: रामविलास की पहली पत्नी बोलीं-देवरानी ने सामान बाहर फेंका; पारस बोले- जमीन के लिए सारा ड्रामा – Patna News

134
चिराग की ‘मां’ को घर से निकाला, ताला जड़ा:  रामविलास की पहली पत्नी बोलीं-देवरानी ने सामान बाहर फेंका; पारस बोले- जमीन के लिए सारा ड्रामा – Patna News

चिराग की ‘मां’ को घर से निकाला, ताला जड़ा: रामविलास की पहली पत्नी बोलीं-देवरानी ने सामान बाहर फेंका; पारस बोले- जमीन के लिए सारा ड्रामा – Patna News

विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार विवाद जमीन बंटवारे को लेकर हुआ है। पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अलौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

राजकुमारी देवी का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी और स्व. रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। दोनों ने उनका सामान कमरे से बाहर फेंक दिया।

बेडरूम और बाथरूम में ताला जड़ दिया। यह विवाद रामविलास के पैतृक गांव अलौली के शहरबन्नी स्थित घर में हुआ है। वहीं, विवाद के बाद राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ गई और उनका इलाज घर में चल रहा है।

राजकुमारी देवी ने बताया कि उन्होंने चिराग पासवान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। उनकी मां से बात हुई। उन्होंने कहा, ‘मैं चिराग से कहना चाहती हूं कि यहां से अलग घर बनवा दें, ताकि मैं वहां शांति से रह सकूं।’

इस मामले में पशुपति पारस ने कहा, ‘जो भी आरोप है, वह निराधार है। वह मेरी बड़ी भाभी हैं, मां समान हैं।’ हालांकि, उन्होंने इसे जमीन के लिए ड्रामा भी बताया है।

राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान से गुहार लगाई है।

राजकुमारी देवी NEWS4SOCIALको बताया क्या हुआ था

राजकुमारी देवी ने NEWS4SOCIALको बताया, ‘रविवार 29 मार्च की शाम उनकी दोनों देवरानी-शोभा देवी और सुनैना देवी अपने बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवरों के साथ उनके घर पहुंचीं। 30 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे दोनों देवरानियां अचानक उनके कमरे में घुस गईं। मेरे कपड़े, बिछावन और जेवरात बाहर फेंक दिए। बेडरूम और बाथरूम में ताला लगा दिया।’

पारस बोले- पॉलिटिकल माइलेज, जमीन के लिए सारा ड्रामा

पशुपति पारस ने कहा-

पॉलिटिकल माइलेज के लिए ये सारा ड्रामा किया जा रहा है। मामला जमीन बंटवारे का भी है। बड़े भाई रामविलास पासवान ने दो शादी की है। ये सारा माहौल दो हिस्से में जमीन बंटवारे को लेकर बनाया जा रहा है। 50 साल से पूरा खगड़िया जानता है कि कैसे मैंने शहरबन्नी को संभालकर रखा है। राजकुमारी देवी के साथ मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है।

QuoteImage

रामविलास पासवान की दो शादियां

रामविलास पासवान ने 1960 में पहली शादी राजकुमारी देवी से की थी, लेकिन 1983 में उनसे तलाक लेने के बाद रीना शर्मा से दूसरी शादी की थी। चिराग पासवान रीना शर्मा के बेटे हैं, लेकिन उनकी बड़ी मां राजकुमारी देवी से भी उनके बेहतर संबंध हैं। चिराग अक्सर अपने पैतृक गांव शहरबन्नी आते रहते हैं।

रामविलास पासवान और उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी।

चाचा और भतीजा का पॉलिटिकल विवाद

28 नवंबर 2000 को रामविलास पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी बनाई थी। 2020 में रामविलास का निधन हुआ। चिराग पासवान और पशुपति पारस पार्टी की कमान को लेकर आमने-सामने आ गए। 14 जून 2021 को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) टूट गई। पारस गुट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग को सभी पदों से हटा दिया।

पारस को नेता चुना। 7 जुलाई 2021 को पारस केंद्रीय मंत्री बन गए। चिराग केंद्र से लेकर राज्य की सत्ता से दरकिनार कर दिए गए। पिता रामविलास पासवान के नाम पर मिला बंगला भी उनसे खाली करा लिया गया। 2024 के लोस चुनाव में चिराग ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की। केंद्र में चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बने और पारस NDA से अलग-थलग पड़ गए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News