चिरंजीवीपुर में मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा

5
चिरंजीवीपुर में मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा

चिरंजीवीपुर में मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा

मुखिया पर अपनी पत्नी को ही शिक्षा समिति सचिव पद पर मनोनीत करने का आरोप टो कैप्शन- बछवाड़ा प्रखंड के चिरंजीवीपुर पंचायत सरकार भवन पर मुखिया की मनमानी के खिलाफ धरना देते उपमुखिया व वार्ड सदस्य

बछवाड़ा,…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 13 Sep 2023 07:31 PM

ऐप पर पढ़ें

बछवाड़ा, निज संवाददाता चिरंजीवीपुर पंचायत के मुखिया पर व्यापक अनियमितता बरतने की शिकायत को लेकर वार्ड सदस्यों ने पंचायत सरकार भवन पर बुधवार को धरना- प्रदर्शन किया। धरना का नेतृत्व स्थानीय उपमुखिया अमित कुमार कर रहे थे। उपमुखिया ने कहा कि चिरंजीवीपुर पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर अपनी पत्नी को राजकीय कृत मध्य विद्यालय चकिया चिरंजीवीपुर में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद पर मनोनीत कर लिया है। कहा कि मुखिया के द्वारा मध्य विद्यालय चकिया चिरंजीवीपुर के पुराने विद्यालय भवन को तोड़कर बिना डाक किए ही ईट व अन्य कई कीमती उपस्कर गायब कर दिए गए हैं। मनरेगा योजना में भी यहां पौधारोपण के नाम पर लाखों की लूट- खसोट की गई है। बलान नदी के तलीय क्षेत्र में पौधरोपण योजना के नाम पर राशियों की बंदर बांट की जा रही है। पंचायत में कचरा प्रबंधन कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है। कचरा प्रबंधन के नाम पर खरीदे गए ठेले का उपयोग मुखिया अपने माल मवेशियों के लिए चारा ढोने में कर रहे हैं। पंचायत के वार्डों में अब तक कचरा उठाव कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है। स्वच्छता कर्मियों व स्वच्छता पर्यवेक्षक के चयन के पूर्व ही मनमाने तरीके से डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। धरना में शामिल वार्ड सदस्यों ने कहा कि पंचायत में बिना वार्ड सभा अथवा ग्राम सभा किए ही योजना चयन कर सरकारी राशि हजम की जा रही है। धरना में उप मुखिया सहित वार्ड सदस्या मीना देवी, वार्ड संख्या- तीन के मधुसूदन महतो, वार्ड संख्या- आठ की शोभा देवी, वार्ड संख्या- नौ के शुभम कुमार, वार्ड संख्या- 10 की नरगिस परवीन, वार्ड संख्या- 11 की मंजू देवी, वार्ड संख्या- 12 के हरिनाथ पासवान, वार्ड संख्या- 13 की वार्ड सदस्या सवाना खातून आदि शामिल थे। उप मुखिया समेत कुल नौ वार्ड सदस्यों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज को देकर पंचायत में संचालित हो रहे विभिन्न योजनाओं की जांच करवाने, मुखिया की पत्नी को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद पर मनोनीत करने, विद्यालय के पुराने भवन की सभी ईंट व उपस्कर गायब किए जाने समेत अन्य मामलों की जांच 15 दिनों के भीतर किए जाने की मांग की है। वार्ड सदस्यों ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जांच का फलाफल प्राप्त नहीं होता है तो वे सभी अगले दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News