चित्रकूट में नहाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत, खनन कर रही पोकलैंड मशीन फूंकी | young man went to bathe in Chitrakoot died by drowning in river | Patrika News
चित्रकूटPublished: Mar 19, 2023 04:29:37 pm
चित्रकूट में नहाने गए युवक की बागे नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बांदा के बालू पट्टे धारक पर अवैध खनन का आरोप लगाते हुए हंगामा और आगजनी कर दी। पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
नदी में युवक के डूबने के बाद मौके पर जमा भीड़।
चित्रकूट जिले की राजापुर तहसील के सरधुआ थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव निवासी संदीप वर्मा नदी पर नहाने गया था। इस दौरान वह नदी के बीच मे गहरे गड्ढे में जा फंसा। गड्ढे में जाते ही युवक डूबने लगा। इसकी सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन नदी के घाट पर पहुंचे।