चिकित्सक की लापरवाही पर डीएम नाराज, वेतन रुकेगा | DM-angry-over-doctor’s-negligence-salary-will-be-stopped | Patrika News

7
चिकित्सक की लापरवाही पर डीएम नाराज, वेतन रुकेगा | DM-angry-over-doctor’s-negligence-salary-will-be-stopped | Patrika News


चिकित्सक की लापरवाही पर डीएम नाराज, वेतन रुकेगा | DM-angry-over-doctor’s-negligence-salary-will-be-stopped | Patrika News

चित्रकूटPublished: Sep 26, 2023 09:52:03 pm

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने एमएच विंग खोह में तैनात निश्चेतक डॉ. विनोद चंद्र पटेल के नियमित काम न किए जाने पर नाराजगी जताई। सीएमओ को निर्देशित किया कि इनका वेतन रोकें व मुख्यालय को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराएं।

dm_meeting_1.jpg

डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी सुधीर कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि टेलीमेडिसिन को जल्द से जल्द शुरू कराएं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलजमाव नहीं रहना चाहिए। डीएम ने आयुष्मान भव कार्ड बनाए जाने वाले स्थानों पर बैनर लगाने और प्रचार प्रसार कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एफआरयू स्टेटस की निराशाजनक स्थिति पर नाराजगी जताई। एमएच विंग खोह प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इस महीने डिलीवरी बढ़ाने को अंतिम मौका दिया जा रहा है। संस्थागत प्रसव के संबंध में मानिकपुर की स्थिति में सुधार कराने के भी निर्देश दिए। डीएम ने डिप्थीरिया के मरीजों को दोनों बूस्टर डोज लगाने, डीपीटी टीकाकरण, आशा कार्यकर्ताओं का चयन, आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी निर्देश दिए। कहा कि अधिक से अधिक कार्ड बनवाएं। सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है। बैठक में प्रसव इकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, फैमिली प्लानिंग, एनआरसी सेंटर, मातृ मृत्यु, ई- संजीवनी, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन आदि बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, डीआईओएस एसके मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, डीपीओ पीडी विश्वकर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।



Source link