चार साल की बच्ची के अपहरण और रेप का मामला: चार संदेहियों का डीएनए टेस्ट कराएगी पुलिस, तीन दिन में आएगी रिपोर्ट – Jabalpur News h3>
चार साल की बच्ची का अपहरण और रेप के मामले में पुलिस को अभी तक कुछ खास हाथ नहीं लगा है। सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा के नेतृत्व में मझगवां पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पिछले तीन दिन में पुलिस ने 24 से ज्यादा गांव के लोगों से पूछताछ की है। इनमें से च
.
पुलिस अभिरक्षा में लिए चार संदेहियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि उनका कहना है कि वे घटना वाले दिन गांव में नहीं थे। पीड़ित बच्ची को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है, हालांकि किसी अनजान व्यक्ति को देखते ही वह सहम जाती है और मां के पीछे जाकर छिप जाती है। घटना वाले दिन के बाद से बच्ची बहुत कम बात कर रही है। बता दें कि रविवार की गांव की शादी में शामिल होने अकेले ही निकली बच्ची का किसी ने अपहरण कर रेप किया था। खून में लथपथ कपड़ों के साथ बच्ची मां के पास पहुंची और फिर परिजनों ने एफआईआर कराई। बच्ची को लेडी एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घटना का हुआ रिक्रिएशन
तीन दिन पहले गांव में शादी थी, उस दिन बारात में कितने लोग शामिल हुए, कहां-कहां से आए थे, पुलिस उन लोगों की लिस्ट बनाकर पूछताछ में जुटी है। एसडीओपी पारुल शर्मा के नेतृत्व में मझगवां थाना प्रभारी टीम के साथ गांव में डटे हुए हैं। मंगलवार को घटना का रिक्रिएशन किया गया। इस दौरान बच्ची के माता-पिता के साथ सादी वर्दी में पुलिस तैनात थी। घर से निकलने से लेकर शादी समारोह स्थल और जहां-जहां बच्ची अकेले गई थी, उन तमाम जगह पर पुलिस पहुंची और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए। गांव में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिसके चलते भी पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में कड़ी मेहनत करना पड़ रही है। करीब तीन से चार घंटे एसडीओपी पारुल शर्मा ने बच्ची के साथ बिताए, पर अभी तक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है।
जल्द होंगे आरोपी गिरफ्त में
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि-
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बीते तीन दिन में दो दर्जन से अधिक संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की है, कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने बच्ची को अकेले घर की तरफ आते देखा था, तो कुछ लोग बोल रहे थे कि घटना वाले दिन वह गांव में नहीं थे। अभी चार संदेहियों को पकड़ा है, कुछ तकनीकी साक्ष्य मिले हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।
मां ने तैयार किया, बच्ची अकेले ही चल दी
मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम को कटनी जिले के पान उमरिया गांव से बारात आई थी। खेत में शादी समारोह चल रहा था। वहां जाने के लिए मां ने बच्ची को तैयार किया और घर के बाहर यह कहते हुए बैठा दिया कि थोड़ी देर बाद सब लोग साथ चलेंगे। कुछ देर इंतजार के बाद बच्ची अकेले ही चल दी थी।
आरोपी बारातियों में से होने की आशंका
रास्ते में आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उठा लिया और सुनसान जगह ले जाकर रेप किया। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। ग्रामीणों ने भी बच्ची को समारोह स्थल की ओर जाते हुए देखा था। आशंका है कि आरोपी बारातियों में से ही कोई हो सकता है।
मां बोली- शादी में जाने की जिद कर रही थी
बच्ची की मां ने बताया कि पूरे गांव में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। घर से कुछ दूर ही बारात आई थी, इसलिए गांव में भीड़भाड़ भी बहुत थी। बच्ची बार-बार शादी में जाने की जिद कर रही थी, इसलिए उसे तैयार किया और घर के बाहर बैठा दिया। मैं घर के अंदर चली गई। कुछ देर बाद देखा तो वह गायब थी।