चार साल का समलैंगिक प्यार टूटा, अब जान की धमकी: दिल्ली से बरेली तक प्यार, धोखा और अब तेज़ाब फेंकने की धमकी – Bareilly News h3>
एसएसपी ऑफिस में फूट फूट कर रोती हुई सोनी
कभी किसी ने कहा था -“प्यार वो रिश्ता है जो समाज के नियमों से नहीं, दिल की धड़कनों से बंधता है।”
.
दिल्ली की गलियों में पनपा एक अनकहा, अनसुना और अनोखा रिश्ता… जब दो फुफेरी बहनें, सपना और सोनी, बहनों से ज़्यादा एक-दूजे की ज़िंदगी बन गईं। यह रिश्ता सिर्फ खून के रिश्ते तक सीमित नहीं था – इसमें वो आत्मीयता थी जो प्रेम में होती है। उन्होंने न सिर्फ साथ जीने का वादा किया, बल्कि दुनिया की हर बंदिश को तोड़कर एक-दूजे के साथ पति-पत्नी की तरह जिंदगी बिताने की ठानी।
चार सालों तक दोनों एक ही कमरे में, एक ही रसोई में, एक ही चादर के नीचे एक-दूजे का सहारा बनी रहीं। वो समाज से छुपाकर एक-दूसरे को वो सब देती रहीं जो आमतौर पर कोई पति-पत्नी या प्रेमी युगल देते हैं।
लेकिन फिर प्यार की वो दीवार दरक गई। सपना अब किसी और को चाहने लगी थी – और ये ‘कोई और’ एक लड़का था। उसने न सिर्फ रिश्ता तोड़ा, बल्कि सोनी को अकेला छोड़कर बरेली चली आई।
एसएसपी ऑफिस में फूट फूट कर रोती हुई सोनी
सपना ने सोनी का दिल तोड़ा, दी जान से मारने की धमकी
दिल्ली की रहने वाली सोनी और सपना, दोनों पिछले 4 सालों से एक साथ रह रही थीं। उन्होंने तय किया था कि वे किसी लड़के से शादी नहीं करेंगी और पति-पत्नी की तरह साथ रहेंगी। लेकिन अब सपना ने सोनी का दिल तोड़ दिया है। वह एक युवक के प्रेम में पड़ गई और चुपचाप दिल्ली से बरेली चली गई। सोनी ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है और फूट-फूट कर रोई है।
चार सालों तक साथ रहीं एक ही छत के नीचे
सोनी, दिल्ली के मदनपुर खादर की रहने वाली है, जबकि सपना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्राम सिरोही की। दोनों की मुलाकात ने रिश्ते को ऐसा मोड़ दिया कि सपना अपनी बहन सोनी के साथ दिल्ली आ गई। दोनों साथ काम करतीं, साथ जीतीं और साथ सपने बुनतीं।
सोनी बताती है – “वो मेरी बुआ की लड़की है, लेकिन हमारे बीच जो रिश्ता था, वो दुनिया से अलग था… वो मेरा सब कुछ बन गई थी।”
प्यार से धोखा और अब धमकी
सोनी का कहना है कि सपना ने इलाज के नाम पर उससे 4 साल में करीब 3 लाख रुपये लिए। लेकिन अब न वो पैसे लौटा रही है, न प्यार। उल्टा जब सोनी ने बरेली जाकर अपना हक़ मांगा, तो उसे पीटकर भगा दिया गया।
भमोरा थाने के बाहर बेरहमी से पीटा, जान से मारने की दी धमकी
सोनी ने बताया कि सपना ने अपने माता-पिता के इलाज के नाम पर 4 सालों में थोड़ा-थोड़ा करके कुल 3 लाख रुपए ले लिए। जब मैंने पैसे मांगे तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की। 9 मार्च को सपना, मेरी गैरमौजूदगी में दिल्ली से मेरे दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी सोने के कुंडल और सभी जरूरी कागजात लेकर बरेली चली गई। 27 मार्च को जब सोनी बरेली पहुंची और उसने सपना से अपने पैसों की मांग की, तो उसने मारपीट करके भगा दिया। 4 अप्रैल की रात करीब 10 बजे थाना भमोरा बुलाकर सपना, उसके पापा और भाई ने मिलकर थाने के बाहर ले जाकर उसे बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
सोनी ने एसएसपी ऑफिस में की शिकायत
सोनी का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने आरोप लगाया है कि अब सपना किसी लड़के को चाहती है, इसलिए उसने उससे दूरी बना ली है। सोनी ने एसएसपी ऑफिस में जाकर मामले की लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
“मेरा पीछा छोड़ दे, नहीं तो तेज़ाब से तेरा चेहरा बिगाड़ दूंगी”
सपना की व्हाट्सएप चैट भी सामने आई है, जिसमें उसने सोनी को धमकी दी है कि अगर वह उसका पीछा नहीं छोड़ेगी तो जान से हाथ धो बैठेगी। “तू अगर मेरे गांव आई तो तुझे मरवा दूंगी। सतीश से तेरे ऊपर चाकू से हमला करवाऊंगी।”