चार लोगों की क्षमता थी, आठ सवार हो गए, धम्म से नीचे जा गिरी लिफ्ट | There was a capacity of four people, eight boarded, the lift fell down | Patrika News h3>
अस्पताल की लिफ्ट स्लिप होने से मरीज को देखने पहुंचे परिजन घायल
भोपाल
Published: April 25, 2022 12:51:02 am
भोपाल. कोहेफिजा इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में उस समय हडकंप मच गया जब लोगों से भरी लिफ्ट अचानक नीचे गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि तीसरे फ्लोर से लिफ्ट ओवर लोड होने के कारण स्लिप होकर नीचे गिरी। लिफ्ट में सवार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लालघाटी स्थित केयरवेल अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग को देखने के लिए शनिवार को परिजन अस्पताल गए थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को फ्रेक्चर और ब्रेन में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आईसीयू में भर्ती बुजुर्ग को देखकर रात करीब सवा 12 बजे परिजन घर जाने के लिए निकले।
चार लोगों की क्षमता थी, आठ सवार हो गए, धम्म से नीचे जा गिरी लिफ्ट
सामने लिफ्ट पर कोई ऑपरेटर नहीं था, ऐसे में करीब आठ लोग सीढिय़ों से नीचे न जाने के बजाय लिफ्ट में चढ़ गए। लिफ्ट थोड़ा खिसकी और अचानक नीचे जा गिरी। लोगों के नीचे गिरते ही अस्पताल में चीख पुकार मच गई। अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया। करीब पांच लोगों को मामूली चोंटे आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं दर्ज करवाई।
लिफ्ट के पास लिखा है कि उसकी क्षमता केवल 4 लोगों की है, उसके बाद भी 8 लोग उसमें चढ़ गए थे। भार अधिक होने से लिफ्ट स्लिप हो गई थी। हमने तुरंत ही सभी घायलों की विभिन्न जांच और एक्स-रे करवाया किसी को कोई गंभीर चोट नहीं थी, केवल थोड़ा मसल पेन की शिकायत थी।
प्रियेश बंसल, संचालक, केयरवेल अस्पताल
तेज रफ्तार कार ने मारी युवक-युवती को टक्कर, हालत गंभीर
श्यामला हिल्स इलाके में रविवार को तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार युवक-युवती को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। कार की स्पीड काफी अधिक थी जिस कारण मोपेड सवार युवक-युवती को गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद से युवती को होश नहीं आया है। पुलिस के मुताबिक शक्ति नगर निवासी क्षितिज भौमिक, लालघाटी निवासी साक्षी भारद्वाज के साथ किसी काम से श्यामला हिल्स इलाके से गुजर रहे थे।
दोनों रवींद्र भवन के पास रुके तभी केएन प्रधान तिराहे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही डॉयल-100 ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक के सिर और हाथ में चोट लगी है, वहीं एक्सीडेंट के बाद से ही युवती बेहोश है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है कार कोटरा निवासी किसी युवक की बताई जा रही है।
अगली खबर

अस्पताल की लिफ्ट स्लिप होने से मरीज को देखने पहुंचे परिजन घायल
भोपाल
Published: April 25, 2022 12:51:02 am
भोपाल. कोहेफिजा इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में उस समय हडकंप मच गया जब लोगों से भरी लिफ्ट अचानक नीचे गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि तीसरे फ्लोर से लिफ्ट ओवर लोड होने के कारण स्लिप होकर नीचे गिरी। लिफ्ट में सवार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लालघाटी स्थित केयरवेल अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग को देखने के लिए शनिवार को परिजन अस्पताल गए थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को फ्रेक्चर और ब्रेन में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आईसीयू में भर्ती बुजुर्ग को देखकर रात करीब सवा 12 बजे परिजन घर जाने के लिए निकले।
चार लोगों की क्षमता थी, आठ सवार हो गए, धम्म से नीचे जा गिरी लिफ्ट
सामने लिफ्ट पर कोई ऑपरेटर नहीं था, ऐसे में करीब आठ लोग सीढिय़ों से नीचे न जाने के बजाय लिफ्ट में चढ़ गए। लिफ्ट थोड़ा खिसकी और अचानक नीचे जा गिरी। लोगों के नीचे गिरते ही अस्पताल में चीख पुकार मच गई। अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया। करीब पांच लोगों को मामूली चोंटे आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं दर्ज करवाई।
लिफ्ट के पास लिखा है कि उसकी क्षमता केवल 4 लोगों की है, उसके बाद भी 8 लोग उसमें चढ़ गए थे। भार अधिक होने से लिफ्ट स्लिप हो गई थी। हमने तुरंत ही सभी घायलों की विभिन्न जांच और एक्स-रे करवाया किसी को कोई गंभीर चोट नहीं थी, केवल थोड़ा मसल पेन की शिकायत थी।
प्रियेश बंसल, संचालक, केयरवेल अस्पताल
तेज रफ्तार कार ने मारी युवक-युवती को टक्कर, हालत गंभीर
श्यामला हिल्स इलाके में रविवार को तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार युवक-युवती को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। कार की स्पीड काफी अधिक थी जिस कारण मोपेड सवार युवक-युवती को गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद से युवती को होश नहीं आया है। पुलिस के मुताबिक शक्ति नगर निवासी क्षितिज भौमिक, लालघाटी निवासी साक्षी भारद्वाज के साथ किसी काम से श्यामला हिल्स इलाके से गुजर रहे थे।
दोनों रवींद्र भवन के पास रुके तभी केएन प्रधान तिराहे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही डॉयल-100 ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक के सिर और हाथ में चोट लगी है, वहीं एक्सीडेंट के बाद से ही युवती बेहोश है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है कार कोटरा निवासी किसी युवक की बताई जा रही है।
अगली खबर