चार बच्चों की मां बनना नहीं था मंजूर, एक्ट्रेस ने ठुकरा दी अमिताभ बच्चन की फिल्म – News4Social

3
चार बच्चों की मां बनना नहीं था मंजूर, एक्ट्रेस ने ठुकरा दी अमिताभ बच्चन की फिल्म – News4Social


चार बच्चों की मां बनना नहीं था मंजूर, एक्ट्रेस ने ठुकरा दी अमिताभ बच्चन की फिल्म – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
फिल्म रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस को मौसी से पड़ी थी डांट

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। बिग बी को इंडस्ट्री में 5 दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। 2003 में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई थी ‘बागबान’, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी थीं। इस फिल्म में हेमा मालिनी उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं और दोनों ने चार बच्चों के माता-पिता की भूमिका निभाई थी। हालांकि, पहले हेमा मालिनी वाली भूमिका किसी और ही अभिनेत्री को ऑफर हुई थी, लेकिन ये अभिनेत्री चार बच्चों की मां का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को अपने हाथों से जाने दिया।

हेमा मालिनी नहीं तो किसे ऑफर हुई थी बागबान?

रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने ‘बागबान’ को लेकर बात करते हुए खुलासा किया था कि ये फिल्म पहले किसी और ही अभिनेत्री को ऑफर किया गया था, लेकिन उनकी ना के बाद ये फिल्म किसी और ही एक्ट्रेस की झोली में चला गया। ये एक्ट्रेस उन दिनों 36 साल की थी और अमिताभ बच्चन की उम्र 65 साल थी। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तब्बू हैं, जिन्होंने बाद में 2007 में ‘चीनी कम’ में अमिताभ बच्चन संग काम किया था।

तब्बू को ऑफर हुई थी बागबान

पिंकविला से बातचीत के दौरान रेनू चोपड़ा ने खुलासा किया था कि तब्बू को ‘बागबान’ की कहानी बहुत पसंद आई थी। वह स्क्रिप्ट पढ़ते-पढ़ते ही इमोशनल हो गई थीं। लेकिन, उन्होंने इसके बाद भी फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। तब्बू ने ऐसा क्यों किया, रेनू चोपड़ा ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया।

तब्बू को बहुत पसंद आई थी बागबान की स्क्रिप्ट

रेनू चोपड़ा ने कहा- ‘बागबान में हमने तब्बू को कास्ट करने के बारे में सोचा था। हमने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और वह सुनते ही रो पड़ीं। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और मुझे लगा कि वह इसे करने के लिए हां कह देंगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। मेरे साथ कोई बैठा था, जिसने कहा कि जब तब्बू किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर रोने लगती हैं तो वो फिल्म वो कभी नहीं करतीं। ऐसा ही हुआ।’

Baghban

Image Source : INSTAGRAM

2003 में रिलीज हुई थी बागबान

तब्बू ने बागबान करने से क्यों इनकार कर दिया?

रेनू आगे कहती हैं- ‘तब्बू से जब उनके फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही प्यार और आदर के साथ कहा कि वह ये फिल्म नहीं करेंगी। इसी के साथ उन्होंने अपने फैसले की वजह भी बताई। तब्बू से मैंने पूछा- ‘आप ये फिल्म करेंगी?’ उन्होंने जवाब में कहा- मुझे कहानी तो पसंद आई, लेकिन मैं चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती। अभी तो मेरा पूरा करियर मेरे सामने है, इसलिए मुझे माफ कर दीजिए।’

तब्बू को मौसी ने लगाई थी फटकार

रेनू ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद तब्बू को उनकी मौसी से जमकर फटकार पड़ी थी। उन्होंने कहा- ‘बागबान को लेकर बातचीत के बाद, जब फिल्म 2 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तब तब्बू हैदराबाद में थीं। तब्बू अपनी मौसी के साथ फिल्म देखने गईं और उन्होंने इसी दौरान अपनी मौसी को बताया कि ये फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। इस पर उनकी आंटी ने उन्हें फटकार लगाई और कहा ‘चप्पल निकालकर मारूंगी’। तुमने इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया।’