<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> भारतीय वायुसेना ने बुधवार को कहा कि वह चार देशों से 11 ऑक्सीजन कंटेनर और 350 ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की प्रक्रिया में है. वायुसेना ने एक बयान में कहा कि एक आईएल-76 विमान सिंगापुर से 350 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर हिंडन स्थित वायुसेना के अड्डे पर आ रहा है तो एक एन्य आईएल-76 बैंकॉक से तीन क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर पानागढ़ स्थित वायुसेना के अड्डे पर उतरेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लगातार उड़ान भर रहे जहाज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बयान में कहा गया कि इसके अलावा वायुसेना का एक सी-19 विमान बैंकॉक से चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पानागढ़ लाने के लिये तैनात है जबकि एक अन्य सी-19 विमान बेल्जियम के ओस्टेंड से चार और खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पानागढ़ ला रहा है. इसके अलावा वायुसेना देश के अंदर भी ऑक्सीजन कंटेनरों के परिवहन के लिये कई उड़ान भर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दूसरे नंबर पर है भारत </strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि, दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. भारत में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिलहाल अभी तक देशभर में कुल 2 करोड़ 10 लाख 64 हजार 862 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">जिसमें से अभी तक कुल 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं वर्तमान में 35 लाख 71 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमितों का इलाज हो रहा है. अभी तक कुल एक करोड़ 72 लाख से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/niti-aayog-member-dr-vk-paul-says-coronavirus-is-not-spreading-through-animals-1910472"><strong>क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/former-maharashtra-home-minister-anil-deshmukh-as-well-as-his-sons-were-also-under-the-scanner-of-the-cbi-ann-1910497"><strong>महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे भी जांच के दायरे में, कस सकता है CBI का शिकंजा</strong></a><br /><br /></p>