चारू असोपा-राजीव सेन की अनबन खत्म, अब नहीं लेंगे तलाक, कपल ने जारी किया ऑफिशियल बयान

65
चारू असोपा-राजीव सेन की अनबन खत्म, अब नहीं लेंगे तलाक, कपल ने जारी किया ऑफिशियल बयान

चारू असोपा-राजीव सेन की अनबन खत्म, अब नहीं लेंगे तलाक, कपल ने जारी किया ऑफिशियल बयान

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और उनके पति व सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पिछले कुछ दिनों से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। दोनों ने बताया था कि अनबन के चलते उन्होंने अलग होने का फैसला लिया है। मगर गणेश चतुर्थी पर चारू की फैमिली फोटोज ने एक बार फिर हलचल पैदा कर दी। इन सभी गॉसिप्स के बीच राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साफ कर दिया है कि वे दोनों अब तलाक नहीं ले रहे हैं। वह बेटी जियाना के बेहतरीन पैरेंट्स बनेंगे और आने वाली जिंदगी को मिलकर खुशनुमा बनाएंगे। इस गुड न्यूज को सुन उनके फैंस खासा खुश हैं। आइए दिखाते हैं आखिर राजीव सेन ने क्या कहा।

राजीव सेन और चारू असोपा ने फैमिली फोटो शेयर की। इसमें उनकी बेटी जियाना भी नजर आ रही हैं। दोनों ने लिखा, शादी स्वर्ग में होती है। लेकिन इसे निभाने की जिम्मेदारी हमारी होती है। हां हम दोनों तलाक का ऐलान कर चुके थे और हम दोनों इस शादी को खत्म करने वाले थे। हमें लग रहा था कि हम दोनों के बीच सब खत्म हो चुका है और अब कुछ बाकि नहीं है। इसके बाद हमें सिर्फ तलाक ही एक रास्ता लग रहा था।

शादी को देंगे एक और मौका
वह आगे लिखते हैं, अब हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम दोनों अपनी शादी को एक और मौका देने जा रहे हैं। इसे निभाने पर फिर से विचार किया है कि हम दोनों मिलकर बेटी जियाना की अच्छी परवरिश करेंगे और अच्छे माता पिता बनेंगे। बेटी की परवरिश की हमारी सबसे पहले प्राथमिकता है। हम सभी प्रशंसकों का शुक्रिया करना चाहते हैं जिन्होंने हमें हमेशा बतौर कपल सपोर्ट किया। सभी का शुक्रिया चारू और राजीव।


फैंस हुए चारू और राजीव के इस ऐलान से खुश
Rajeev Sen और चारू की इस बात को सुन कमेंट्स बॉक्स में उनके फैंस काफी खुश नजर आए। सभी ने उनके इस फैसला का स्वागत किया और सराहना की। एक फैन ने लिखा कि बप्पा का आशीर्वाद है कि आप दोनों एक बार फिर से एक हो गए हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि वह जानकर काफी खुश हैं कि वह अब साथ रहेंगे।

चारू असोपा ने सरनेम में जोड़ा ‘सेन’
चारू असोपा और राजीव सेन के बीच सबकुछ ठीक होते ही चारू ने एक बार फिर अपने नाम के आगे सेन सरनेम जोड़ लिया है। उनके इंस्टाग्राम पर अब उनका नाम चारू असोपा सेन कर दिया गया है।

Rajeev Sen: क्या सुष्मिता सेन ने भाई को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चारू असोपा को किया सपोर्ट? राजीव सेन ने बताया सचGanesh Chaturthi 2022: चारु असोपा और राजीव सेन ने साथ मनाई गणेश चतुर्थी, यूजर्स बोले- हमें पागल बना रहे हैं
Kishore Kumar: किशोर कुमार का बंगला अब विराट कोहली के हवाले! घर लीज पर लेकर क्रिकेटर शुरू करने जा रहे ये काम
Charu Asopa और राजीव सेन की शादी को हुए 3 साल
बता दें चारू असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम जियाना है। उनका जन्म साल 2021 में हुआ। बेटी के जन्म के बाद से ही लगातार खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और वह तलाक लेने वाले हैं। फिर चारू ने एक बार खुद यूट्यूब के जरिए कंफर्म किया था कि वह डिवॉर्स लेने जा रही हैं।