चाचा के निधन से टूटीं काजोल, देब मुखर्जी को याद कर हुईं इमोशनल, बोलीं- ‘यकीन नहीं..’ – News4Social

4
चाचा के निधन से टूटीं काजोल, देब मुखर्जी को याद कर हुईं इमोशनल, बोलीं- ‘यकीन नहीं..’ – News4Social


चाचा के निधन से टूटीं काजोल, देब मुखर्जी को याद कर हुईं इमोशनल, बोलीं- ‘यकीन नहीं..’ – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
चाचा देब मुखर्जी के साथ काजोल।

काजोल के चाचा और अयान मुखर्जी के पित देब मुखर्जी का 14 मार्च को निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता ने 83 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे और कई ने सोशल मीडिया के जरिए देब मुखर्जी के निधन पर दुख जाहिर किया। दूसरी तरफ अपने सगे चाचा के निधन से काजोल भी बुरी तरह टूट गई हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने चाचा के निधन पर दुख जाहिर किया। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिससे उनके और उनके चाचा के बीच की बॉन्डिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।

चाचा देब मुखर्जी के साथ शेयर की तस्वीर

काजोल ने अपने चाचा देब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्हें एक पंडाल में अपने चाचा के साथ देखा जा सकता है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘परंपरा कहती है कि हर दुर्गा पूजा पर हम साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे। जब हम सभी सज-धज कर तैयार होते थे और अच्छे दिखते थे। मैं अभी भी उनके बिना दुनिया के बारे में सोच कर खुद को ढालने की कोशिश कर रही हूं। मेरे द्वारा अब तक देखे गए सबसे बेहतरीन लोगों में से एक। शांति से आराम करें। मैं आपको प्यार करती रहूंगी और हमेशा याद करूंगी। हर दिन आपकी कमी खलेगी।’

अंतिम विदाई में पहुंचे ये सितारे

देब मुखर्जी के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उनके अंतिम दर्शक के लिए पहुंचे। ऋतिक रोशन, सलीम खान सहित कई सितारे देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे। मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान उनके बेटे और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के साथ हर कदम पर उनके दोस्त रणबीर कपूर भी दिखाई दिए।

रणबीर कपूर ने अर्थी को दिया कंधा

अयान मुखर्जी के खास दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने देब मुखर्जी की अर्थी को कंधा दिया। इस मुश्किल घड़ी में रणबीर-आलिया किसी मजबूत सहारे की तरह अयान के साथ खड़े रहे। यही नहीं इससे पहले भी कपल को अयान के घर पर देखा गया था। इस दुखद समय में दोस्त को सपोर्ट करने के लिए कपल अपना अलिबाग में सेलिब्रेशन बीच में छोड़कर मुबई लौटे थे।

देब मुखर्जी का निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 14 मार्च, 2025 को 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता ने शुक्रवार सुबह उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया। देब मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा थे। देब मुखर्जी डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। होली के मौके पर उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि देब मुखर्जी ने 60 के दशक में ‘तू ही मेरी जिंदगी’ और ‘अभिनय’ जैसी फिल्मों में काम करके अपने करियर की शुरुआत की।

Latest Bollywood News