चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, यहां हुई वारदात live | The murder of a young man by stabbing him with knives | Patrika News

73
चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, यहां हुई वारदात live | The murder of a young man by stabbing him with knives | Patrika News

चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, यहां हुई वारदात live | The murder of a young man by stabbing him with knives | Patrika News

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण, तलाश जारी

जबलपुर

Published: July 09, 2022 11:32:07 am

जबलपुर. लार्डगंज थाना क्षेत्र के शंकर घी भंडार के पास शुक्रवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से वार किया। उसे पहले निजी अस्पताल फिर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में कुछ संदेहियों के नाम भी सामने आए हैं।
लॉर्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया ने बताया कि आगा चौक के पास रहने वाला शैलेंद्र रैकवार शुक्रवार देर रात शंकर की भंडार के पास खड़ा था, तभी वहां कुछ युवक पहुंचे और उस पर चाकू से वार किया। गम्भीर चोटें आने पर शैलेंद उर्फ गोलू को निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन और साथी उसे मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में कुछ संदेहियों के नाम भी सामने आए हैं।
जहर खाने के कारण युवती की मौत
जबलपुर, बरेला में रहने वाली एक युवती की जहर खाने के कारण गुरुवार रात मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। बरेला पुलिस ने बताया कि ग्राम बल्हवारा निवासी शिवानी पटेल (20) को गुरुवार दोपहर अचानक उल्टियां होने लगी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि उसने जहर खाया है। उसे भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। उसने जहर क्यों खाया, जांच कर पुलिस इसका पता लगा रही है।
चोरी कर ले जा रहे थे मछली, एक गिरफ्तार
जबलपुर, बरगी जलाशय से मछली चोरी कर ले जा रहे एक लोडिंग ऑटो चालक को पुलिस ने शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसका साथी मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। केन्ट पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश मत्स्य महासंघ सहकारी बरगी जलाशय बरगी नगर की सहायक प्रबंधक दिव्या केरकेट्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी जलाशय तरफ से लोडिंग वाहन एमपी 20 जीबी 0260 में अवैध रूप से मछली चोरी कर जबलपुर तरफ ले जाई जा रही है। सूचना पर बरेला टोल नाका के पास स्टाफ के साथ पीछा करते हुये आरसी ग्राउण्ड मेन रोड सदर के पास लोडिंग वाहन को रोका गया, तो उसमे सवार एक युवक भाग निकला। ऑटो चालक ने अपना नाम दुर्गा नगर अधारताल निवासी माजिद व भागने वाले का नाम गौरेयाघाट निवासी राहुल अहिरवार बताया। यह भी बताया कि राहुल के कहने पर वह मछली लेकर जबलपुर जा रहा था।
बंधेज का जेवर बेचने पहुंचे थे दंपत्ति पकड़ाए
जबलपुर, बंधेल का जेवर बेचने शुक्रवार रात सर्राफा स्थित एक ज्वेलर्स शॉप पहुंचे दंपत्ति को पुलिस ने ज्वेलर्स शॉप संचालक की मदद से पकड़ लिया दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि खुद को पति पत्नी बताने वाले एक दंपत्ति शुक्रवार रात सर्राफा स्थित न्यूज़ सुहाने ज्वेलर्स पहुंचे। जहां दोनों ने बंधेज हार बेचने का प्रयास किया। दुकान संचालक गोलू सुहाने को जेवर पर शक हुआ तो उसने उनकी जांच की। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को देकर दुकान पर बुलवाया। दंपत्ति खुद को कोलकाता हावड़ा स्थित बिल्लौर की दुकान से उक्त जेवर खरीदने की बात बता रहे थे लेकिन जब दोनों के बारे में जांच की गई तो पता चला कि कि वहां ऐसी कोई दुकान है ही नहीं। देर रात तक पुलिस दंपत्ति से पूछताछ में जुटी रही।

murder

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News