चांद से मुखड़े वाली इस हीरोइन से मौलाना ने की शादी, फिर छुड़वाई ग्लैमर की दुनिया – News4Social

141
चांद से मुखड़े वाली इस हीरोइन से मौलाना ने की शादी, फिर छुड़वाई ग्लैमर की दुनिया - India TV Hindi


चांद से मुखड़े वाली इस हीरोइन से मौलाना ने की शादी, फिर छुड़वाई ग्लैमर की दुनिया – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
सना खान और मुफ्ति अनस।

साल 2020 में अचानक ही एक्ट्रेस सना खान ने शोबिज की ग्लैमरस दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया था। इसके पीछे धार्मिक कारण बताए गए। सालों तक ग्लैमरस लाइफ जीने वाली एक्ट्रेस के इस फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया। उनके चाहने वाले चौंक गए। इस ऐलान के चंद दिन बाद ही उन्होंने गुजरात के इस्लामिक जमाती मौलाना मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर ली। नवंबर 2020 को हुई उनकी सादगी भरी शादी ने लोगों को और चौंका दिया, लेकिन सना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा उन्हें उनकी लाइफ का मिस्ट राइट मिल चुका था, जिसके लिए वो हर मोह-माया को छोड़ नई जिंदगी बसाने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई थीं। सना ने तय कर लिया था कि अब वो सिर्फ इस्लाम की राह पर चलेंगी और लोगों के बीच धर्म का प्रचार करेंगी। 

एक्ट्रेस ने लिया था बड़ा फैसला

इस कड़ी में उन्होंने लोगों को धर्म से जुड़ी कई बातों के बारे में जागरूक करना शुरू किया। अपनी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग का उन्होंने इसके लिए पूरा इस्तेमाल किया। शुरू में लोगों को लगा कि एक्ट्रेस ऐसा सिर्फ लाइमलाइट के लिए कर रही हैं, लेकिन वो अपनी बातों पर डटी रही और आज शोबिज से दूर इस्लाम परस्त जीवन गुजार रही है। अनस से शादी के बाद वो दो बेटों सईद हसन जमील और सईद तारिक जमील की मां बन गई हैं और दोनों मिलकर इनकी खुशी-खुशी परवरिश कर रहे हैं। इस पूरे बदलाव के फैसले में सना खान ने बस एक चीज नहीं बदली, वो थी सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी। अब वो पहले से भी ज्यादा एक्टिव हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। वो जिंदगी के हर पहलू को दिखाने से कोई गुरेज नहीं करती हैं। 

जीते हैं लग्जरी से भरी लाइफ

गौर करने वाली बात ये है कि सना खान के पति मुफ्ति अनस सैयद सिर्फ एक मौलाना नहीं बल्कि व्यवसायी और हीरा व्यापारी भी हैं। शोबिज छोड़ने के बाद भी एक्ट्रेस की लैविश लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया। वो मुंबई के बड़े आलीशान घर में रहती हैं। एक्ट्रेस खुद भी अपनी अबाया ब्रैंड चलाती हैं। इसके अलावा वो अपनी एक स्किन क्लिन भी चलाती हैं। कहने के लिए वो शोबिज से दूर हैं, लेकिन उन्हें फिल्मी इफ्तार पार्टियों में आज भी देखा जाता है। वो कई फिल्मी टीवी सितारों के साथ ही अपना पॉडकास्ट करती हैं। यूट्यूब ब्लॉग्स में भी वो अपने पति के साथ नजर आती हैं। दोनों विदेश यात्रा पर भी साथ जाते हैं। बड़े-बड़े पांच सितारा होटल में रुकते हैं। दोनों का अक्सर दुबई आना जाना रहता है। 

मौलाना होने के साथ कारोबारी भी हैं अनस

सना की खुद की भी अच्छी खासी कमाई है, लेकिन उनके पति भी कुछ कम नहीं हैं। उनकी बदौलत ही एक्ट्रेस एक लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन कर पा रही हैं। मुफ्ती अनस मूल रूप से गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और हीरा व्यापार में करियर बनाने वाले एक सफल व्यवसायी हैं। इस्लामिक जानकार के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। अनस के पिता भी मौलाना हैं। इनके पास मुंबई में और सूरत दोनों जगह अपने घर हैं। सना के ब्लॉग में अक्सर उनके दो आलीशान घरों की झलक देखने को मिलती है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। दोनों के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। हमेशा बिजनेस क्लास में सफर करने वाला ये कपल विदेश में भी लग्जरी गाड़ियों में घूमता नजर आता है।

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });