चमनगंज में पुलिस का ‘गली क्रिकेट मैच’: मैच के जरिए कम्युनिटिंग पुलिसिंग को बेहतर करने की कोशिश, शहर के हर गली-मोहल्ले में पब्लिक के साथ क्रिकेट खेलेगी पुलिस – Kanpur News

2
चमनगंज में पुलिस का ‘गली क्रिकेट मैच’:  मैच के जरिए कम्युनिटिंग पुलिसिंग को बेहतर करने की कोशिश, शहर के हर गली-मोहल्ले में पब्लिक के साथ क्रिकेट खेलेगी पुलिस – Kanpur News

चमनगंज में पुलिस का ‘गली क्रिकेट मैच’: मैच के जरिए कम्युनिटिंग पुलिसिंग को बेहतर करने की कोशिश, शहर के हर गली-मोहल्ले में पब्लिक के साथ क्रिकेट खेलेगी पुलिस – Kanpur News

क्रिकेट खेलते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार।

कानपुर पुलिस अपने नेटवर्क को स्ट्रांग करने के लिए पब्लिक के बीच जाकर अब “गली क्रिकेट मैच” खेलेगी। गली क्रिकेट के पहले दिन ही पुलिस कमिश्नर ने चमनगंज की गलियों में मोहल्ले के लोगों के साथ क्रिकेट खेलकर कम्युनिटी पुलिसिंग का शुभारंभ किया। अब इसी तर्ज प

.

पुलिस कमिश्नर ने जड़े चौके-छक्के, कमिश्नर हुए क्लीन बोल्ड

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि पहले दिन “गली क्रिकेट मैच” का शुभारंभ चमनगंज से किया गया। इसमें टीम “CP 11” बनाम टीम “चमनगंज 11” के बीच क्रिकेट खेला गया। टीम CP 11 की कप्तानी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने स्वयं की। टीम में उनके साथ डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी, डीसीपी मुख्यालय/क्राइम श्री एसएम कासिम आबिदी, एडिशनल डीसीपी श्राजेश श्रीवास्तव, एसीपी मंजय सिंह, थाना चमनगंज थाना प्रभारी, थाना सिसामऊ एसओ समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जमकर चौके-छक्के लगाए तो बेहतरीन बॉलिंग करके एक के बाद एक विकेट भी चटकाए। वहीं, दूसरी तरफ मैच खेल रहे युवाओं ने भी पुलिस कमिश्नर के साथ अन्य अफसरों के एक के बाद एक विकेट चटकाए।

मैच के दौरान पुलिस अफसरों के साथ पब्लिक।

टीम चमनगंज 11 स्थानीय युवाओं की टीम थी, जिन्होने उत्साहपूर्वक खेल में भाग लिया। इस रोमांचक मुकाबले में चमनगंज 11 ने एक ओवर शेष रहते हुए CP 11 को हराकर जीत दर्ज की।

पब्लिक से मिलते हुए पुलिस कमिश्नर।

वहीं, दूसरी तरफ मैच 2: टीम “पब्लिक 11” बनाम टीम “एसीपी 11” थाना गुजैनी क्षेत्र में खेला गया। यह मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच थाना गुजैनी क्षेत्र के बर्रा 8 डी ब्लॉक में खेला गया। एसीपी इलेवन और पब्लिक इलेवन के बीच हुआ 10-10 ओवर का मैच हुआ। एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम ने खेली 24 रनों की पारी तो एस ओ गुजैनी ने झटके चार विकेट। पब्लिक इलेवन की तरफ से राहुल कुमार ने बनाये सर्वाधिक 30 रन बनाए। कांटे के मैच में पब्लिक इलेवन ने एसीपी इलेवन को हराया। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी महेश कुमार ने दोनों टीमों का किया उत्साह वर्धन।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News