चने से भरा ट्रक नहर में पलटा: 2 महीने से जर्जर था पुलिया, नहीं जागे अधिकारी, हुआ हादसा – Jaisalmer News

9
चने से भरा ट्रक नहर में पलटा:  2 महीने से जर्जर था पुलिया, नहीं जागे अधिकारी, हुआ हादसा – Jaisalmer News

चने से भरा ट्रक नहर में पलटा: 2 महीने से जर्जर था पुलिया, नहीं जागे अधिकारी, हुआ हादसा – Jaisalmer News

जैसलमेर। चने से भरा ट्रक पलटा नहर में।

जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में किसानों के चने की फसल ले जा रहा ट्रक जेजेडब्ल्यू की 16 आरडी के पुलिए पर पलट गया। जिससे ट्रक के ड्राइवर रउफ खान व हैल्पर यासीन खान घायल हो गए। साथ ही ट्रक के पलटने से उसमें भरा चना भी नहर में गिर गया।

.

गौरतलब है कि यह पुलिया पिछले लंबे समय से जर्जर था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सार्वजनिक निर्माण विभाग व नहरी विभाग को दी थी। लेकिन दोनों विभागों द्वारा पुल की जिम्मेदारी नहीं ली जा रही थी। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने ट्रक और उससे गिरे चने को नहर से बाहर निकालने में मदद की।

मोहनगढ़ से चना लेकर जोधपुर जाते समय हुआ हादसा।

ग्रामीणों ने चेताया था, मगर नहीं जागे अधिकारी

ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों पुलिए की जर्जर अवस्था को देखते हुए दोनों तरफ पत्थर व बबूल की झाड़ियां रखकर आवागमन को रोक दिया गया था। और बार बार इसको लेकर चेताया था, मगर किसी ने भी इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया। लेकिन शुक्रवार शाम आई तेज आंधी के कारण बबूल की झाड़ियां उड़ गई। जिसके बाद मोहनगढ़ से चने की फसल लेकर जोधपुर जा रहा ट्रक इस जर्जर पुलिए के ऊपर चढ़ने से वो दरक गया। जिससे ट्रक पलटकर माइनर में गिर गया।

जर्जर पुलिया बना हादसे का कारण

किसान नेता साभान खान ने बताया कि जेजेडब्ल्यू की 16 आरडी पर पिछले लंबे समय से पुलिया जर्जर था। जिस पर ग्रामीणों व किसानों ने इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी व नहरी विभाग को दी। दोनों विभागों द्वारा इसे अपना काम नहीं बताते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। नहरी विभाग द्वारा इसे सार्वजनिक निर्माण विभाग व पीडब्ल्यूडी द्वारा इसे नहरी विभाग का बताते हुए पल्ला झाड़ लिया गया। जिस पर ग्रामीणों ने दुर्घटना से बचाव के लिए दोनों तरफ बबूल की झाड़ियां रख दी। इसी बीच शुक्रवार को आई तेज आंधी के कारण झाड़ियां उड़ गई और ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं होने से दुर्घटना घट गई।

ग्रामीणों ने सहयोग से चना और ट्रक निकाला बाहर।

मोहनगढ़ से जोधपुर जा रहा है ट्रक

ट्रक में करीब 450 कट्टे चने के भरे हुए थे। किसानों की चने की फसल को मोहनगढ़ से जोधपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन दुर्घटनाग्रस्त होने से जहां ट्रक को नुकसान हो गया है। वहीं किसानों की फसल भी नहर में गिर गई है। हालांकि नहर में पानी ज्यादा नहीं होने से कम फसल को ही नुकसान पहुंचा है। लेकिन ट्रक के ड्राइवर रउफ खान व हैल्पर यासीन खान घायल हो गया। लेकिन एक बारगी किसानों को इस दुर्घटना ने परेशानी में डाल दिया है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News