चकेरी में फायरिंग-बमबाजी के चार और आरोपी अरेस्ट: लालबंगला में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई थी बमबाजी और ताबड़तोड़ फायरिंग – Kanpur News

3
चकेरी में फायरिंग-बमबाजी के चार और आरोपी अरेस्ट:  लालबंगला में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई थी बमबाजी और ताबड़तोड़ फायरिंग – Kanpur News

चकेरी में फायरिंग-बमबाजी के चार और आरोपी अरेस्ट: लालबंगला में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई थी बमबाजी और ताबड़तोड़ फायरिंग – Kanpur News

बमबाजी और फायरिंग के पकड़े गए चारों आरोपी।

कानपुर की चकेरी पुलिस ने वर्चस्व को लेकर लाल बंगला बाजार में ताबड़तोड़ बमबाजी और फायरिंग करने के चार और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले जेल भेजा जा चुका है। गैंग में शाम

.

सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ में सामने आए थे चारों आरोपियों के नाम

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की रात को लाल बंगला के पुरानी सब्जीमंडी स्थित सुनार वाली गली में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी। दबंगों ने जमकर फायरिंग और बमबाजी करके दहशत फैला दिया था। चकेरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से काजीखेड़ा निवासी गौरव जैन नाम का सामने आया था। जो जन्मदिन की पार्टी मनाने के दौरान तमंचे से फायरिंग कर रहा था। जिस पर चकेरी चौकी के दरोगा रविन्द्र राणा की तहरीर पर आरोपित गौरव जैन, फंडा कंजड़, पुल्लू उर्फ शिवांश और प्रिंस सलमान समेत एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ सेवन सीएलए एक्ट, विस्फोटक का इस्तेमाल करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट करके लाल बंगला बाजार में निकाला था जुलूस।

वहीं घटना में पुलिस तीन आरोपित साहिल उर्फ फंडा गिहार, देबू कुमार बाल्मीकि और रजाउल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित हुए चार आरोपित शिवकटरा निवासी विशाल निगम उर्फ रामजी निगम, काजीखेड़ा निवासी रामबाबू ठाकुर उर्फ शिवम सिंह, सुमित उर्फ शेरा और फूलवाली गली निवासी अतुल कश्यप को अरेस्ट कर लिया। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गुंडों को बाजार में पुलिस ने था घुमाया

एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद घटना स्थल समेत बाजार में घुमाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुटी है। ताकि दोबारा इस प्रकार से आम जनमानस में दहशत फैलाने की घटना न हो सके। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News