चंद सेकेंड के फासले से बची तमिल स्टार विशाल की जान, एक्टर ने सेट से शेयर किया खौफनाक वीडियो
दरअसल Vishal Krishna Reddy फिल्म ‘मार्क एंटनी’ की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कास्ट और क्रू के साथ काफी भीड़ मौजूद थी। एक अहम सीक्वेंस शूट किया जा रहा था। सीक्वेंस में ट्र्रक का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन अचानक ही उस ट्रक ने बैलेंस खो दिया और वह स्पीड से उस और बढ़ने लगा, जहां जूनियर आर्टिस्ट अपने शॉट के लिए तैयार खड़े थे। साथ में विशाल भी थे।
यह था सीन, होते-होते रह गया हादसा
बताया जा रहा है कि सीन के मुताबिक, ट्रक को एक दीवार को तोड़कर निकलने के बाद कायदे से रुक जाना चाहिए था, लेकिन किसी तरह ट्र्रक ने अपना संतुलन खो दिया और वह रुकने के बजाय आगे बढ़ता गया। इससे सेट पर भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि सही समय पर उस ट्रक पर नजर पड़ गई और सब तुरंत ही एक तरफ हट गए। लेकिन विशाल उस तेजी से बढ़ते ट्रक से मात्र चंद सेकेंड के अंतराल से बचे, जोकि वायरल वीडियो में भी नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि ट्रक ने कुछ तकनीकी खामी की वजह से संतुलन खोया।
विशाल बोले- मैं सुन्न पड़ गया
विशाल कृष्ण रेड्डी ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा, ‘बस अभी कुछ सेकेंड और कुछ इंच की दूरी से मेरी जिंदगी बच गई। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। इस घटना से मैं सुन्न हो गया था। हालांकि अब ठीक हूं और वापस शूट पर लौट चुका हूं।’
फैन्स कर रहे भगवान का शुक्रिया
विशाल के इस वीडियो को देख फैन्स के होश उड़ गए हैं और वो एक्टर के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। ‘मार्क एंटनी’ को अधिक रविचंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में विशाल के अलावा रितु वर्मा, अभिनय और एसजे सूर्या नजर आएंगे। विशाल की बात करें तो वह मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर जीके रेड्डी के बेटे हैं। विशाल अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम विशाल फिल्म फैक्ट्री है। विशाल ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर 2004 में एक्टिंग डेब्यू किया।