चंडीगढ़ में PM मोदी की फोटो पर बिंदी लगाई: अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार; बोला- पड़ोसी को गलत साबित करना चाहता था – Chandigarh News

25
चंडीगढ़ में PM मोदी की फोटो पर बिंदी लगाई:  अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार; बोला- पड़ोसी को गलत साबित करना चाहता था – Chandigarh News

चंडीगढ़ में PM मोदी की फोटो पर बिंदी लगाई: अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार; बोला- पड़ोसी को गलत साबित करना चाहता था – Chandigarh News

सेक्टर 45 के अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड PM मोदी की तस्वीर पर बिंदी लगाता हुआ।

चंडीगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो में माथे पर बिंदी लगाने का मामला सामने आया है। यहां तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने यह काम किया है, जिसे मरीज की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने गिरफ्तार करवाया।

.

मरीज ने आरोपी का फोटो खींच लिया था, जिसमें वह फोटो पर मार्कर से बिंदी बनाता हुआ दिख रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उस फोटो को भी सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह अपने पड़ोसी को गलत साबित करना चाहता था, इसलिए उसने ऐसा किया।

वहीं, मरीज का कहना था कि यह प्रधानमंत्री का अपमान है। ऐसा करने वाले व्यक्ति को सजा होनी चाहिए। जबकि, घटना की जानकारी मिलने पर चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने भी कहा कि आरोपी की मानसिकता की जांच होनी चाहिए। आखिर उसने ऐसा क्यों किया?

अस्पताल में लगा PM मोदी का फोटो, जिसमें उनके माथे पर सिक्योरिटी गार्ड ने बिंदी लगा दी।

मार्कर से बिंदी लगाई, रोका तो भाग गया यह मामला चंडीगढ़ के सेक्टर-45 स्थित सरकारी अस्पताल का है। यहां 11 अप्रैल को उपचार के लिए आई महिला आरती देवी ने बताया कि जब वह अस्पताल में घुस रही थी, तभी देखा कि सिक्योरिटी गार्ड हाथ में मार्कर लेकर प्रधानमंत्री मोदी के फोटो पर कुछ कर रहा था।

जब पास जाकर देखा तो वह फोटो में PM मोदी के माथे पर बिंदी बना रहा था। ऐसा करने से आरोपी को रोका तो उसने सुनी नहीं। वह कुछ देर ऐसे ही मार्कर चलाता और फिर मौके से भाग गया। इसके बाद इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की गई।

आरोपी पकड़ा गया, थाने से जमानत मिली अस्पताल के SMO डॉ. नवनीत कंवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी शिकायत पुलिस थाना-34 में की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की आरोपी की तलाश शुरू की। शनिवार, 26 अप्रैल को आरोपी पकड़ा गया, लेकिन उसे थाने से जमानत दे दी गई।

इस मामले में चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने भी प्रतिक्रिया दी।

चंडीगढ़ की मेयर बोलीं- मंशा का पता लगाए पुलिस इधर, चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि ऐसे काम करना गलत है। पुलिस को पता लगाना चाहिए कि ऐसा करने के पीछे आरोपी की मंशा क्या रही होगी। यह भी पता करना चाहिए कि इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।

पुलिस बोली- पड़ोसी से लड़कर मामले को अंजाम दिया वहीं, इस पर थाना-34 पुलिस का कहना है कि आरोपी गुरप्रीत सिंह अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड था। उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे जमानत दे दी गई। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 के तहत केस दर्ज किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह घटना वाले दिन अपने पड़ोसी से लड़कर आया था। उसका पड़ोसी उससे कह रहा था कि यह जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता। इसके बाद उसने अस्पताल आकर यह हरकत की, ताकि वह अपने पड़ोसी को गलत साबित कर सके।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News