घायलों को ले जा रही एंबुलेंस का डीजल खत्म हुआ: छतरपुर में दंपती की मौत; डॉक्टर बोले- समय पर पहुंचते तो बच सकती थी जान – Chhatarpur (MP) News h3>
एक्सीडेंट में घनसू प्रजापति(45) और उनकी पत्नी सोना प्रजापति(38) की मौत हो गई।
छतरपुर जिले के बारीगढ़ के पास रविवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टैक्सी को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। टैक्सी में सवार पति-पत्नी समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया, लेकिन पति-प
.
एक महिला को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। स्कॉर्पियो में सवार लोग मौके से भाग निकले।
बड़ौरा कला निवासी मृतक घनसू प्रजापति(45) के भाई बृजेश ने बताया कि उनकी भाभी सोना प्रजापति(38) के सीने में गांठ थी। घटना के समय दोनों ग्वालियर इलाज कराने जा रहे थे। वहीं, घायलों में रानीपुरा निवासी टैक्सी चालक शीलू सेन, उसका भाई सरमन सेन और दो महिलाएं शामिल हैं।
परिजन ने 500 रुपए देकर मंगवाया डीजल हादसे के बाद घायलों को पहले बारीगढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही एम्बुलेंस का डीजल खत्म हो गया। घायलों के परिजन ने 500 रुपए देकर डीजल मंगवाया, फिर भी एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हुई।
करीब आधे घंटे की देरी के बाद घायलों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अगर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता, तो दंपती की जान बचाई जा सकती थी।
हादसे में एक दंपति की मौत हो गई।
स्कॉर्पियो ने किनारे खड़ी टैक्सी को मारी टक्कर टैक्सी चालक शीलू सेन ने बताया कि बारीगढ़ से ज्योराहा जाते समय परिगढ़ नगर परिषद के सामने एक स्कॉर्पियो कार लहराती हुई आई। उसने टैक्सी को किनारे रोक दिया, लेकिन स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है।
हादसे के बाद घायलों को बारीगढ़ अस्पताल ले जाया गया।
गाड़ी जब्त, आरोपी की तलाश जारी जुझार नगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह जाटव ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं। स्कॉर्पियो गाड़ी (MP 16 C 8494) त्रिलोक सिंह की है, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।